Cheteshwar Pujara ने 6 दिन और 3 पारियों में ठोका दूसरा शतक, इंग्लैंड में 4 मैच में 151 की औसत से उड़ाए 302 रन

Cheteshwar Pujara ने 6 दिन और 3 पारियों में ठोका दूसरा शतक, इंग्लैंड में 4 मैच में 151 की औसत से उड़ाए 302 रन

Cheteshwar Pujara Century: चेतेश्वर पुजारा की इंग्लैंड में रनवर्षा जारी है. काउंटी चैंपियनशिप के बाद अब वनडे कप (One Day Cup 2023) में इस भारतीय बल्लेबाज ने शतकों की झड़ी लगा दी. उन्होंने 11 अगस्त को नाबाद 117 रन की पारी खेली और ससेक्स (Sussex Cricket Team) को समरसेट के खिलाफ 319 रन का लक्ष्य 11 गेंद बाकी रहते हासिल करा दिया. चेतेश्वर पुजारा ने 113 गेंद का सामना किया और 11 चौके लगाए. इससे टीम ने छह विकेट खोकर 319 रन बनाए. इससे पहले समरसेट ने एंड्रयू यूमीड के 119 रन और कर्टिस कैंफर के 101 रन की पारी के बूते पहले खेलते हुए छह विकेट पर 318 रन का स्कोर बनाया था. ससेक्स को चार मैचों में पहली जीत मिली है. इससे पहले उसने लगातार तीन मैच गंवाए थे.

पहले बैटिंग करते हुए समरसेट ने 80 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे मगर यूमीड और कैंफर के बीच चौथे विकेट के लिए 163 रन की साझेदारी हुई और इसने बड़े स्कोर की नींव रखी. दोनों स्कोर को 243 रन तक ले गए. यूमीड ने 130 गेंद का सामना किया और 10 चौके व तीन छक्के लगाए. वहीं कैंफर की पारी में नौ चौके व तीन छक्के शामिल रहे. ससेक्स की ओर से फिन हडसन-प्रेंटिस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. इसके जवाब में ससेक्स की पारी में पुजारा ने एक छोर थाम लिया. उन्होंने बाकी बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी लेकिन अहम पार्टनरशिप करते हुए टीम को मुश्किल में नहीं पड़ने दिया. उनके अलावा टॉम आल्सॉप ने 58 गेंद में सात चौकों से 60 तो ओली कार्टर ने 34 गेंद में चार चौकों व दो छक्कों से 44 रन बनाए. इससे ससेक्स बड़े आराम तक लक्ष्य तक पहुंच गया.

जोरदार फॉर्म में हैं पुजारा

ये भी पढ़ें

Pakistan Team की World Cup 2023 में सुरक्षा पर भारत सरकार ने दिया जोरदार जवाब, कहा- वैसा ही बर्ताव होगा जैसा...

सैमसन के साथी पर दिल्ली कैपिटल्स की नज़रें, 6 पारियों में 311 रन ठोके तो ट्रायल के लिए बुलाया, गांगुली से मिले टिप्स
Asia Cup 2023 के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, शाकिब की कप्तानी में चुने गए 17 खिलाड़ी, टीम में एक नया चेहरा