Prithvi Shaw Batting: पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में जाते ही किया धमाका, 39 गेंद में उड़ाए 65 रन, देखिए Video

Prithvi Shaw Batting: पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में जाते ही किया धमाका, 39 गेंद में उड़ाए 65 रन, देखिए Video

Prithvi Shaw County Cricket: पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने इंग्लिश काउंटी टीम नॉर्थम्पटनशर (Northamptonshire Cricket Team) से जुड़ते ही अपने जलवे बिखेर दिए. उन्होंने इंट्रा स्क्वॉड मैच में 39 गेंद में 65 रन की विस्फोटक पारी खेली. नॉर्थम्पटनशर ने पृथ्वी शॉ की बैटिंग का वीडियो शेयर किया है. इसमें वे चौके-छक्के उड़ाते हुए नज़र आते हैं. नॉर्थम्टनशर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'सीधे मुद्दे की बात. पृथ्वी ने आज सुबह (1 अगस्त) सैकंड इलेवन के लिए 39 गेंद में 65 रन की तेजतर्रार पारी खेली.' पृथ्वी पहली बार इंग्लैंड की काउंटी टीम की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने इसमें खेलने के लिए देवधर ट्रॉफी छोड़ने का फैसला किया. इंग्लैंड में वे नॉर्थम्पटन टीम के लिए वनडे कप में खेलेंगे.

 

पृथ्वी वनडे कप में अपना पहला मुकाबला शुक्रवार (4 अगस्त) को खेलेंगे. यह मैच चेल्टनहैम में ग्लोस्टरशर के खिलाफ खेलेंगे. उन्हें काउंटी चैंपियनशिप में भी खेलना था लेकिन वीजा मिलने में देरी की वजह से उन्हें इंग्लैंड पहुंचने में वक्त लग गया. इस वजह से वह दो काउंटी मैच नहीं खेल पाए. नॉर्थम्पटन से जुड़ने को लेकर शॉ ने कहा था, 'यह मेरे लिए शानदार मौका है और मैं नॉर्थम्पटनशर का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे खुद को अभिव्यक्त करने का मौका दिया. यह जोरदार अनुभव रहने वाला है और मुझे इसका इंतजार है.' हालिया समय में यह युवा बल्लेबाज फॉर्म से जूझता हुआ दिखा है. आईपीएल 2023 में वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए रन नहीं जुटा पाए थे. इसके चलते प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए थे.

 

 

भारत के लिए आखिरी बार कब खेले थे पृथ्वी शॉ?

 

शॉ भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. आखिरी बार वे जुलाई 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से खेले थे. तब श्रीलंका दौरे पर उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया था. इस दौरे पर वे वनडे सीरीज में खेले थे. साथ ही यहीं पर टी20 इंटरनेशनल डेब्यू भी किया. इसके बाद से वे टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेल पाए. साल 2023 की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल की सीरीज के लिए उन्हें चुना गया था मगर खेलने का मौका नहीं मिला था. उन्हें मुख्य टीम के अलावा आयरलैंड दौरे की टी20 टीम और एशियन गेम्स की भारतीय टीम में भी नहीं चुना गया.

 

काउंटी क्रिकेट में कितने भारतीय खेले?

 

पृथ्वी हालिया दलीप ट्रॉफी में भी प्रभावित नहीं कर पाए थे. चार पारियों में वे महज एक अर्धशतक लगा सके थे. घरेलू क्रिकेट में उनके आंकड़े जबरदस्त है. फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए दोनों फॉर्मेट में उन्होंने 50 से ऊपर की औसत से रन बनाए हैं. शॉ इस साल इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में खेलने वाले पांचवें भारतीय हैं. उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा (ससेक्स), अजिंक्य रहाणे (लेस्टरशर), अर्शदीप सिंह (केंट) और नवदीप सैनी (वर्सेस्टरशर) खेल चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें

Sanju Samson, Indian Team: 'भारतीय क्रिकेटर होना चुनौतीभरा, 8-9 साल से यहां-वहां खेल रहा', संजू सैमसन ने क्यों कहा ऐसा

IND vs WI 3rd ODI: टीम इंडिया के रनों के पहाड़ तले दबा वेस्ट इंडीज, 200 रन से मिली करारी शिकस्त, भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने खूब मौज उड़ाई