Venkatesh Iyer, One Day Cup : टीम इंडिया जहां श्रीलंका दौरे के बाद लंबे ब्रेक पर है. वहीं भारत के कई दमदार खिलाड़ी इन दिनों इंग्लैंड में वनडे कप में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. युजवेंद्र चहल ने हाल ही में जहां पांच विकेट लेकर पंजा खोला था. वहीं केकेआर के लिए आईपीएल 2024 सीजन का खिताब जीतकर चैंपियन बनने वाले वेंकटेश अय्यर ने कहर बरपा दिया. जब विरोधी टीम को एक समय आठ गेंद में चार रन ही दरकार थी और उसके दो विकेट बाकी थी. तभी अय्यर ने अपनी गेंदबाज से लगातार दो विकेट लेकर विरोधी टीम को जीते हुए मैच में हार की तरह धकेल दिया. जबकि लंकाशर की टीम को रोमांचक जीत दिला दी. अय्यर की इसी धमाकेदार गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
लंकाशर ने बनाए 237 रन
दरअसल, इंग्लैंड के वनडे कप (50-50 ओवर) में ग्रुप ए का मैच लंकाशर और वर्सेस्टरशर के बीच खेला गया. इसमें लंकाशर की टीम से खेलते हुए बल्लेबाजी में वेंकटेश अय्यर ने दो चौके से सिर्फ 25 रन ही बनाए. जबकि उनकी टीम ने 50 ओवरों में ऑलआउट होने तक 237 रन का टोटल बनाया. इसके जवाब में अय्यर ने फिर गेंदबाजी से धमाल कर दिया.
ये भी पढ़ें :-
विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल का फैसला फिर टलने पर अभिनव ब्रिंदा का बड़ा बयान, कहा- जब 16 अगस्त…