आयरलैंड ने ट्राई सीरीज में नेदरलैंड्स को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हरा दिया. आयरलैंड के दिए 151 रन के टारगेट के जवाब में नेदरलैंड्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन ही बना पाई और एक रन के अंतर से मुकाबला गंवा दिया. मार्क अडायर प्लेयर ऑफ द मैच, जिन्होंने 24 गेंदों में 49 रन ठोके. साथ ही 34 रन पर दो विकेट लिए. प्लेयर ऑफ द मैच भले ही मार्क रहे, मगर जीत के असली हीरो वो तीन आयरिश खिलाड़ी रहे, जिन्होंने मिलकर एक बाउंड्री बचाई और उसी के दम पर आयरलैंड ने एक रन से मुकाबला जीत लिया.
151 रन के जवाब में उतरी नेदरलैंड्स की टीम आयरलैंड की फील्डिंग की वजह से टारगेट को हासिल नहीं कर पाई. हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, गेरेथ डेनेली की जुगलबंदी ने एक ऐसी बाउंड्री बचाई, जिस वजह से नेदरलैंड्स की टीम टारगेट तक नहीं पहुंच पाई.
तीन खिलाड़ियों की जुगलबंदी
दरअसल गेंद तेजी से बाउंड्री की तरफ जा रही थी, बाउंड्री से ठीक पहले हैरी टेक्टर ने गेंद पकड़ी, मगर इस दौरान वो बैलेंस नहीं बना पाए और बाउंड्री के पार पहुंच गए, मगर बाउंड्री पार गिरने से पहले उन्होंने गेंद गेरेथ डेनेली की तरफ थ्रो कर दी, जो टेक्टर के साथ बाउंड्री की तरफ दौड़ रहे थे. बाउंड्री के बेहद नजदीक होने की वजह से टेक्टर के थ्रो को पकड़ने के लिए जम्प लगाई, मगर वो भी बाउंड्री के अंदर चले गए और उन्होंने इससे पहले जॉर्ज डॉकरेल की तरफ थ्रो की, जो बाउंड्री से काफी दूर थे और इस तरह से तीनों प्लेयर्स ने मिलकर रन बचाए और इसी दम पर आयरलैंड ने जीत भी हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें-