Ind a vs Nz a : कुलदीप यादव ने हैट्रिक से मचाया कोहराम, 219 रनों पर न्यूजीलैंड का काम तमाम

Ind a vs Nz a : कुलदीप यादव ने हैट्रिक से मचाया कोहराम, 219 रनों पर न्यूजीलैंड का काम तमाम

न्यूजीलैंड ए (India vs New Zealand) की टीम इन दिनों भारत दौरे पर है. जिसके चलते संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए के बीच तीन अनाधिकारिक वनडे मैचों की सीरीज जारी है. इसके दूसरे मैच में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav Hatrick) ने एक बार फिर अपनी फिरकी से जलवा दिखाया है. कुलदीप ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ हैट्रिक लेकर उसकी टीम को 47 ओवर में ही महज 219 रनों पर समेट दिया. इस तरह जैसे ही कुलदीप ने हैट्रिक ली स्टेडियम में मौजूद फैंस उनका नाम चिलाने लगे. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उमरान ने दिलाई पहली सफलता 
दरअसल, चेन्नई के मैदान में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच जारी है. इसमें न्यूजीलैंड ए की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि इसका फायदा भारतीय गेंदबाजों ने उठाया और न्यूजीलैंड को एक बड़े स्कोर की तरफ नहीं बढ़ने दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने उतरे चाड बोवेर्स और रचिन रविन्द्र के बीच 32 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. तभी उमरान मलिक ने बोवेर्स को पवेलियन भेजकर भारत को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद न्यूजीलैंड के विकेट समयांतराल पर गिरते रहे और निचले क्रम को कुलदीप यादव ने अकेले दमपर समेट दिया.

ऐसे हुई हैट्रिक 
मैच के दौरान एक समय न्यूजीलैंड की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बना चुकी थी. तभी पारी का 47वां ओवर लेकर कुलदीप यादव आए. उन्होंने इस ओवर की चौथी गेंद पर लोगान वैन बीक (4) को पृथ्वी शॉ के हाथों कैच करवाया. इसके बाद अगली गेंद पर जो वॉकर (0) को विकेटकीपर संजू के हाथों जाल में फंसाया. और ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने जैकब डफी (0) को चलता करके इंडिया ए के लिए हैट्रिक पूरी कर डाली. हालांकि कुलदीप अपनी हैट्रिक से पहले भी एक विकेट ले चुके थे. जिसके चलते उन्होंने 10 ओवर के स्पेल में 4 विकेट लेकर 51 रन दिए.

 

 

सीरीज जीतने के मौका 
वहीं कुलदीप के अलावा दो-दो विकेट राहुल चाहर और ऋषि धवन ने लिए. जबकि हार्दिक पंडया के विकल्प के तौरपर तैयार किए जा रहे राज अंगद बावा ने 5 ओवर गेंदबाजी करके एक विकेट चटकाया. इस सीरीज का पहला मैच इंडिया ए जीत चुकी है. ऐसे में 220 रनों के चेस को हासिल करते ही संजू की कप्तानी वाली टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा जमा सकती है.