कुलदीप यादव की हैट्रिक के बाद पृथ्वी शॉ की तूफानी फिफ्टी और ऋषि धवन-शार्दुल ठाकुर की उपयोगी पारियों के बूते इंडिया ए ने न्यूजीलैंड ए को दूसरे अनाधिकारिक वनडे मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया. 219 रन का पीछा करते हुए शॉ ने 48 गेंद में 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 77 रन की पारी खेली लेकिन भारत ने 180 रन पर छह विकेट गंवा दिए. इससे मैच फंसता लग रहा था लेकिन ऋषि धवन (22) और शार्दुल ठाकुर (25) ने 42 रन की पार्टनरशिप कर टीम को सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त दिला दी. इससे पहले कुलदीप यादव के हैट्रिक समेत चार विकेट के चलते इंडियन टीम ने मेहमानों को 47 ओवर में 219 रन पर समेट दिया. उनकी तरफ से जो कार्टर (72) और रचिन रवींद्र (61) ने अर्धशतक लगाए लेकिन बाकी बल्लेबाज लंबा नहीं खेल पाए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को शॉ और ऋतुराज गायकवाड़ ने तूफानी शुरुआत दी. दोनों ने 10 ओवर में ही टीम के लिए 82 रन जोड़ दिए. इसमें शॉ की आक्रामकता का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में रन जुटाए. गायकवाड़ 34 गेंद में चार चौकों और एक छक्के से 30 रन बनाने के बाद पहले विकेट के रूप में आउट हुए. रजत पाटीदार ने 17 गेंदों में एक चौके और एक छक्के से 20 रन बनाए. वे दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए.
98 रन में 6 विकेट गंवाकर फंसा भारत
वेटरन ऑलराउंडर ऋषि धवन और शार्दुल ठाकुर ने लेकिन भारत को संभाल लिया. धवन ने 43 गेंद में एक चौके से 22 और शार्दुलने 24 गेंद में तीन चौकों व एक छक्के से नाबाद 25 रन बनाए. इससे भारतीय टीम 16 ओवर बाकी रहते ही जीत गई. कीवी टीम की तरफ से लोगन वान बीक सबसे कामयाब बॉलर रहे जिन्हें तीन विकेट मिले.
कीवी टीम ने 39 रन में गंवाए 5 विकेट
इससे पहले कीवी टीम भारतीय स्पिनर्स के आगे सरेंडर कर बैठी. कुलदीप यादव ने 51 रन देकर चार, राहुल चाहर ने 50 रन देकर दो और ऋषि धवन ने 16 रन देकर दो विकेट चटकाए. इससे न्यूजीलैंड 47 ओवर में 219 रन पर ही सिमट गया. उसके आखिरी पांच विकेट 39 रन के अंदर गिर गए. कुलदीप ने 47वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर लोगन वान बीक, जो वॉकर और जेकब डफी को लगातार तीन गेंदों में आउट किया और हैट्रिक ली.