न्यूजीलैंड ए के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा तेजतर्रार शतक, इंडिया ए की पारी 293 रनों पर सिमटी

न्यूजीलैंड ए के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा तेजतर्रार शतक, इंडिया ए की पारी 293 रनों पर सिमटी

इंडिया ए (India A) और न्यूजीलैंड ए (New Zealand A) के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की अनाधिकृत टेस्ट (Unofficial Test) के तीसरे मैच में इंडिया ए ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 293 रन बनाए. इंडिया ए के लिए ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 108 रन बनाए. ऋतुराज का यह शतक फर्स्ट क्लास करियर का पांचवां शतक है. 

इंडिया ए ने जीता टॉस

इंडिया ए के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम को पहला झटका 40 के स्कोर पर लगा. कप्तान प्रियांक पांचाल 5 रन बनाकर आउट हो गए. अभिमन्यू ईश्वरन ने इस सीरीज में अभी तक अच्छी बल्लेबाजी की थी और आज भी वो अच्छे लय में दिख रहे थे लेकिन 66 रन के स्कोर पर ईश्वरन भी चलते बने. ईश्वरन ने 38 रन बनाए. लंच तक इंडिया ए ने 2 विकेट गंवाकर 66 रन बना लिए थे.

ऋतुराज ने जड़ा शतक

उपेंद्र यादव और ऋतुराज गायकवाड़ ने पांचवें विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की. उपेंद्र यादव का साथ ने ऋतुराज का हौसला बढ़ा दिया और वो तेजी से रन बनाने लगे. इसी बीच ऋतुराज ने 108 रन बनाए. ऋतुराज ने 127 गेंद में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 108 रन बनाए. 245 के स्कोर पर ऋतुराज आउट हो गए. इसके बाद उपेंद्र यादव ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया और 76 रन बनाकर चलते बने.

 

इस साझेदारी के टूटने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गयी और पूरी टीम 86.4 ओवर में आउट हो गयी. इसी समय अंपायरों ने दिन के खेल को समाप्त कर दिया और इंडिया ए ने पहली पारी 293 रन बनाए. न्यूजीलैंड ए के लिए मैथ्यू फिशर ने 14 ओवर में 52 रन देकर चार विकेट लिये. जैकब डफी और जो वाकर ने दो-दो विकेट चटकाए.