एयरफॉर्स के जवान की फिरकी के आगे कीवी बल्लेबाजों का निकला दम, इंडिया ए ने न्यूजीलैंड को 113 रन से धोया

एयरफॉर्स के जवान की फिरकी के आगे कीवी बल्लेबाजों का निकला दम, इंडिया ए ने न्यूजीलैंड को 113 रन से धोया

इंडिया ए ने तीसरे और आखिरी अनाधिकारिक टेस्ट में न्यूजीलैंड ए को 113 रन हरा दिया. मैच के आखिरी दिन भारत की जीत के हीरो बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज सौरभ कुमार रहे जिन्होंने 103 रन देकर पांच विकेट चटकाए. इसके चलते 416 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 302 रन पर सिमट गई. उसकी तरफ से ओपनर जो कार्टर ने 111 रन की शतकीय पारियां खेलीं. वहीं मार्क चेपमैन ने 45 और डेन क्लीवर ने 44 रन बनाए लेकिन दोनों ही लंबा नहीं टिक पाए जिससे इंडिया ए को जीत मिल गई. इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज को भारतीय टीम ने 1-0 से अपने नाम कर लिया. पहले दोनों मैच बराबरी पर छूटे थे.

न्यूजीलैंड ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत एक विकेट पर 20 रन के साथ की थी लेकिन जो वॉकर (7) जल्दी ही आउट हो गए. उन्हें शार्दुल ठाकुर ने बोल्ड किया. इसके बाद कार्टर ने क्लीवर के साथ तीसरे विकेट के लिए 85 रन की पार्टनरशिप की. सौरभ कुमार ने इस जोड़ी को तोड़ा और क्लीवर को एलबीडब्ल्यू किया. पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले मार्क चेपमैन ने दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया. उनके और कार्टर के बीच चौथे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी हुई. तब कीवी टीम की स्थिति मजबूत लग रही थी. लेकिन सरफराज खान ने चेपमैन को मुकेश कुमार के हाथों कैच कराकर भारत को अहम सफलता दिलाई.

शतक लगाकर आउट हुए कार्टर
इसके बाद सरफराज खान ने रॉबर्ट ओ'डॉनेल (19) को बोल्ड कर भारत को पांचवीं कामयाबी दिलाई. सौरभ ने फिर कीवी टीम के कप्तान टॉम ब्रूस (19),  सीन सोलिया (8) को निपटाया तो उमरान मलिक ने केम फ्लेचर (13) को आउट कर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया. जो कार्टर ने इस बीच अपना शतक पूरा किया और एक छोर को थामे रखा. दूसरे छोर से लगातार गिर रहे विकेटों के बीच वे भी सब्र खो बैठे और मुकेश कुमार ने उन्हें बोल्ड कर दिया. कार्टर ने 230 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके और एक छक्का लगाया.  सौरभ कुमार ने जैकब डफी को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे करने के साथ ही कीवी टीम को 302 रन पर समेट दिया.