शार्दुल और कुलदीप के कहर से हारा न्यूजीलैंड, 7 विकेट से जीती संजू सैमसन की टीम इंडिया

शार्दुल और कुलदीप के कहर से हारा न्यूजीलैंड, 7 विकेट से जीती संजू सैमसन की टीम इंडिया

टीम इंडिया एक तरफ जहां घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई (India vs Australia) टीम का सामना कर रही है. वहीं संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली इंडिया ए (India A vs Newzealand A) ने अपनी घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड ए को एकतरफा हराया. संजू की कप्तानी में शार्दुल ठाकुर (4 विकेट) और कुलदीप सेन (3 विकेट) ने गेंदबाजी से कहर बरपाया और दोनों ने मिलकर 7 विकेट चटकाए. जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम एक बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी और इंडिया ए ने 109 गेंद पहले ही तीन मैचों की गैर आधिकारिक वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

167 रन बना सकी न्यूजीलैंड


गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर न्यूजीलैंड ए टीम सौ रन के भीतर सिमटने की कगार पर थी लेकिन माइकल रिप्पोन ने 104 गेंद में 61 और जो वॉकर ने 49 गेंद में 36 रन बनाकर टीम को 40.2 ओवर में 167 रन तक पहुंचाया. इंडिया ए के लिए ठाकुर ने 32 रन देकर चार और सेन ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए.

संजू और पाटीदार ने दिलाई आसान जीत


वहीं 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ए के बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 31.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान संजू सैमसन ने तीन छक्कों और एक चौके की मदद से नाबाद 31 और रजत पाटीदार ने 41 गेंद में 45 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ ने 41 और राहुल त्रिपाठी ने 31 रन का योगदान दिया.