पाकिस्तानी बल्लेबाजों की घटिया बैटिंग, टी20 मैच में एक सिक्स नहीं लगा सके, न्यूजीलैंड ने नौ विकेट से रौंदा

पाकिस्तानी बल्लेबाजों की घटिया बैटिंग, टी20 मैच में एक सिक्स नहीं लगा सके, न्यूजीलैंड ने नौ विकेट से रौंदा

माइकल ब्रेसवेल की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद फिन एलन और डेवोन कॉनवे की शतकीय साझेदारी से न्यूजीलैंड ने तीन देशों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान को 23 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त दी. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए जिससे उसकी टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 130 रन ही बना पायी.

न्यूजीलैंड ने केवल 16.1 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. एलन (42 गेंदों पर 62 रन, एक चौका, छह छक्के) और कॉनवे (46 गेंदों पर नाबाद 49 रन, पांच चौके) ने पहले विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी करके न्यूजीलैंड की बड़ी जीत सुनिश्चित की. कप्तान केन विलियमसन नौ रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है जिससे उसके भी पाकिस्तान के बराबर चार अंक हो गए हैं. प्रतियोगिता की तीसरी टीम बांग्लादेश को अभी खाता खोलना है. शीर्ष पर रहने वाली दो टीम फाइनल में पहुंचेंगी.

पाकिस्तान से एक सिक्स तक नहीं लगा

वहीं मेजबान टीम ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की. युवा बल्लेबाज एलन ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की वापसी की उम्मीदों को तोड़ दिया. उन्होंने चौकों के बजाए छक्के उड़ाने पर ध्यान दिया और छह छक्के लगा दिए. एलन ने 31 गेंद में अपना पचासा पूरा किया. वे 14वें ओवर में आउट हुए. तब तक न्यूजीलैंड जीत के करीब पहुंच गया था. शादाब खान को उनका विकेट मिला. कॉनवे और विलियमसन ने मिलकर टीम को जीत दिला दी.