T20 World Cup से पहले पाकिस्तान का विजयी आगाज, न्यूजीलैंड में जीती ट्राई सीरीज

T20 World Cup से पहले पाकिस्तान का विजयी आगाज, न्यूजीलैंड में जीती ट्राई सीरीज

ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) का आगाज होना है. जिससे ठीक पहले बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने धमाल मचा डाला है. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड में बांग्लादेश के साथ खेली जाने वाली तीन टीमों के बीच ट्राई सीरीज को अपने नाम कर डाला. इस सीरीज के फाइनल मुकाबल में पाकिस्तान ने मेजबान न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर टी20 ट्राई सीरीज जीती और वर्ल्डकप से पहले अपनी तैयारियों का पुख्ता सबूत पेश किया. अब पाकिस्तान की टीम सीधे 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में मेलबर्न के मैदान पर खेलती हुई नजर आएगी.

नवाज और हैदर ने पलटा मैच 
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (34) और कप्तान बाबर आजम (15) सहित शान मसूद (19) के विकेट 74 रन तक गंवा दिए थे. लेकिन नवाज (22 गेंदों पर नाबाद 38 रन), हैदर अली (15 गेंदों पर 31 रन) और इफ्तिखार (14 गेंदों पर नाबाद 25 रन) ने न्यूजीलैंड को हावी नहीं होने दिया और माइकल ब्रेसवेल (14 रन देकर दो विकेट) की किफायती गेंदबाजी के बावजूद स्कोर 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 168 रन पर पहुंचा कर टीम को जीत दिलाई. इफ्तिखार ने ब्लेयर टिकनर पर विजयी छक्का लगाया.

विलियमसन की पारी गई बेकार
मैच में इससे पहले न्यूजीलैंड में बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर सात विकेट पर 163 रन बनाए. उसकी तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने 38 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल हैं. उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 29 और मार्क चैपमैन ने 25 रन का योगदान दिया पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह और हारिस राउफ ने दो-दो विकेट लिए. वर्ल्डकप की तैयारियों के सिलसिले में आयोजित किए गए टूर्नामेंट की तीसरी टीम बांग्लादेश थी. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को भारत से होगा. जबकि उससे पहले पाकिस्तान की टीम दो अभ्यास मैच भी खेलेगी. इसमें वह अपने धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को भी आजमाना चाहेगी. जो घुटने की चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं.