7 मैचों में बने सिर्फ 26 रन तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने लिया संन्यास, वर्ल्ड कप का नहीं होंगे हिस्सा

7 मैचों में बने सिर्फ 26 रन तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने लिया संन्यास, वर्ल्ड कप का नहीं होंगे हिस्सा

एशिया कप में जहां विराट कोहली की फॉर्म तीन साल बाद वापस आ गई. वहीं खराब फॉर्म से जूझते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch Retirement) ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर डाला है. फिंच इस साल बुरे दौर से गुजर रहे हैं. पिछली सात वनडे पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 26 रन आए. जबकि तीन बार वह शून्य पर आउट हुए थे. इस तरह अगले माह होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए फिंच ने अब वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. वह रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के अंतिम मैच के साथ अपने करियर का भी अंतिम मैच खेलेंगे.

फिंच ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा, "यह कुछ अविश्वसनीय यादों के साथ एक शानदार सफर रहा है. मैं कुछ शानदार वनडे टीमों का हिस्सा बनने के लिए बेहद भाग्यशाली रहा हूं. समान रूप से, मुझे उन सभी का आशीर्वाद मिला है जिनके साथ मैंने खेला है और कई लोग पर्दे के पीछे हैं. मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने इस मुकाम तक मेरी यात्रा में मदद और समर्थन किया है." क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टीम के नए कप्तान का ऐलान कर सकता है. जिसमें ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस इसके प्रबलदावेदार हैं.

13 मैचों में बने 169 रन 
वहीं फिंच की बात करें तो इस साल उनकी फॉर्म बेहद ही खराब चल रही है. साल 2022 में अभी तक खेले गए 13 मैचों में उनके नाम सिर्फ 169 रन ही हैं. जबकि 6 बार वह शून्य का शिकार बन चुके हैं. यही कारण है कि फिंच ने खुद को समय देने के लिए वनडे से संन्यास ले लिए है. पहले उन्होंने अपना लक्ष्य साल 2023 वर्ल्ड कप रखा था. मगर खराब फॉर्म के चलते शायद उन्होंने अब वनडे क्रिकेट को अलविदा कहना ही सही समझा.