44 रन पर गिरे 5 विकेट फिर भी जीत गया ऑस्ट्रेलिया, छठे-सातवें बल्लेबाज ने तोड़ा न्यूजीलैंड का सपना

44 रन पर गिरे 5 विकेट फिर भी जीत गया ऑस्ट्रेलिया, छठे-सातवें बल्लेबाज ने तोड़ा न्यूजीलैंड का सपना

कैमरन ग्रीन के नाबाद 89 रन और एलेक्स कैरी के साथ छठे विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे में दो विकेट से हरा दिया. रनों का पीछा करते हुए मेजबान टीम का टॉप ऑर्डर बिखर गया. 44 रन पर पांच विकेट गिर गया था लेकिन कैरी-ग्रीन ने कमाल कर दिया. इसके साथ उसने सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को नौ विकेट पर 232 रन पर रोक दिया. ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 52 रन देकर चार विकेट लिए जबकि तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ने 31 रन देकर तीन विकेट चटकाए. न्यूजीलैंड के लिए डेवॉन कॉन्वे ने 46, कप्तान केन विलियमसन ने 45 और टॉम लाथम ने 43 रन का योगदान दिया.

जवाब में ट्रेंट बोल्ट ने आस्ट्रेलिया के शुरुआती तीन विकेट सस्ते में चटकाए. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच (पांच), स्टीव स्मिथ (एक) और मार्नस लाबुशेन (0) जल्दी आउट हो गए. मैट हेनरी ने डेविड वॉर्नर (20) और मार्कस स्टोइनिस (पांच) को पवेलियन भेजा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12 ओवर में पांच विकेट पर 44 रन था. इसके बाद कैरी (85) और ग्रीन ने पारी को आगे बढ़ाया और 35 ओवर में स्कोर पांच विकेट पर 171 रन तक ले गए.

ग्रीन ने कराया लक्ष्य के पार

कीवी बल्लेबाज नहीं खेल पाए बड़ी पारी

इससे पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया इससे टीम 232 रन तक ही पहुंच पाई. टीम का स्कोर एक समय चार विकेट पर 179 रन था लेकिन बाकी बल्लेबाज तेजी से रन बनाने की कोशिश में जल्दी-जल्दी आउट हो गए. कीवी टीम के टॉप ऑर्डर को जहां ग्लेन मैक्सवेल ने ध्वस्त किया जबकि निचले क्रम के बल्लेबाज हेजलवुड के शिकार बने.