न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में 11 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने जोरदार शतक लगाया. उन्होंने अपनी पारी में 131 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों और एक छक्के से 105 रन की पारी खेली. वनडे में उन्होंने करीब दो साल बाद शतक लगाया. लेकिन इस पारी के दौरान स्टीव स्मिथ की गेम अवेयरनेस का उदाहरण भी देखने को मिला. उन्होंने अंपायर को बताया कि न्यूजीलैंड ने फील्डिंग में गड़बड़ की है. फिर फ्री हिट मांगी. अंपायर ने स्टीव स्मिथ की मांग को जायज पाया और फ्री हिट दी. हालांकि स्टीव स्मिथ इसका फायदा नहीं ले पाए और उन्हें फ्री हिट पर कोई रन नहीं मिला. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के आखिरी वनडे में स्मिथ के शतक से पांच विकेट पर 267 रन का स्कोर खड़ा किया.
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 37वें ओवर हो चुके थे. टीम का स्कोर तीन विकेट पर 151 रन था. स्मिथ 69 रन बनाकर नाबाद थे. इसके बाद 38वें ओवर के लिए जिम्मी नीशम आए. पहली गेंद पर एलेक्स कैरी ने एक रन लिया. दूसरी गेंद पर स्मिथ ने फाइन लेग के ऊपर से छक्का लगाया. उन्होंने ऑफ साइड में जाकर खुद को लेग साइड में बड़े शॉट के लिए तैयार किया. फिर बल्ला चलाया. गेंद उनके बल्ले पर सही से आई और दर्शकों के बीच जाकर गिरी. ऑस्ट्रेलिया और स्मिथ को छह रन मिले. शॉट लगाते ही स्मिथ ने अंपायर्स से फ्री हिट देने का इशारा किया. उन्होंने बताया कि 30 गज के दायरे के बाहर तय संख्या से ज्यादा फील्डर हैं.
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई पारी के 45वें ओवर में आउट हुए. उन्हें मिचेल सेंटनर ने बोल्ड किया. उनके शतक के अलावा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन ने फिफ्टी लगाई और 52 रन बनाए. वहीं एलेक्स कैरी ने 42 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले.