BAN vs NZ : नजमुल शांतो के शतक से बांग्लादेश का पलटवार, न्यूजीलैंड पर 205 रनों की बनाई बढ़त

BAN vs NZ : नजमुल शांतो के शतक से बांग्लादेश का पलटवार, न्यूजीलैंड पर 205 रनों की बनाई बढ़त
नजमुल हुसैन शांतो

Highlights:

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच जारी पहला टेस्ट मैच

बांग्लादेश ने तीसरे दिन के अंत तक 205 रनों की बनाई बढ़त

न्यूजीलैंड की टीम पर बांग्लादेश (New Zealand tour of Bangladesh) ने पहले टेस्ट मैच में अपने घर में शिकंजा कस डाला. बांग्लादेश ने पहली पारी में 310 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में केन विलियमसन (104) के शतक से 317 रन बनाकर माकूल जवाब दिया. लेकिन दूसरी पारी में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड पर शिंकजा कसा और मैच के तीसरे दिन के अंत तक नजमुल हुसैन शांतो की 104 रन की नाबाद शतकीय पारी से तीन विकेट पर 212 रन बनाए और 205 रनों की बढ़त ले डाली. वहीं शांतो बतौर कप्तान डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए. 

 

317 पर सिमटी न्यूजीलैंड

 

बांग्लादेश के सिलहट में जारी टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने 266 रन पर आठ विकेट के नुकसान के आगे खेलना शुरू किया. उसके लिए अंत में कप्तान टिम साउदी ने 62 गेंदों में 35 रन बनाए. जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 101.5 ओवरों में 317 रन बनाए, जो कि बांग्लादेश के 310 रन पर सात रन की मामूली सी बढ़त थी. बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक चार विकेट तैजुल इस्लाम और तीन विकेट मोमिनुल हक़ ने चटकाए.

 

 

शांतो ने शांतिपूर्वक जड़ा शतक 


न्यूजीलैंड को समेटने के बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी में शुरुआत सही नहीं रही और 26 रन के स्कोर तक उसके दो विकेट गिर चुके थे. तभी नजमुल हुसैन शांतो और मोमिनुल हक़ के बीच तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की अहम साझेदारी हुई. जिससे बांग्लादेश की टीम शुरुआती झटकों से उबर सकी. लेकिन मोमिनुल अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके और 68 गेंदों में चार चौके से 40 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद मुशफिकुर रहीम ने क्रीज पर कदम रखा और तीसरे दिन के अंत तक नजमुल के साथ पिच पर डटे रहे. इन दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 96 रनों की अजेय साझेदारी निभा डाली. जिसमें शांतो ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पांचवां शतक जड़ते हुए 104 रन नाबाद बनाए. जबकि रहीम भी 71 गेंदों में 5 चौके से 43 रन बनाकर नॉटआउट रहे और बांग्लादेश ने 68 ओवरों में तीन विकेट पर 212 रन बना डाले थे. अब बांग्लादेश की टीम विशाल स्कोर बनाकर न्यूजीलैंड की दूसरी पारी को जल्द से जल्द समेटकर जीत दर्ज करना चाहेगी.

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : युगांडा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालिफाई कर रचा इतिहास, जिम्बाब्वे को लगा सदमा, रेस से हुआ बाहर

गुजरात से भी कम पॉपुलेशन, ICC ने 25 साल पहले दी मान्यता, हर कोशिश हुई नाकाम, अब अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा ये देश

पाकिस्‍तानी ऑलराउंडर की ऑस्‍ट्रेलिया की इस टीम में एंट्री, 34 की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास के तुरंत बाद साइन किया कॉन्‍ट्रैक्‍ट