न्यूजीलैंड (Bangladesh vs New Zealand) के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास (Litton Das) ने स्पोर्ट्स स्पिरिट का बेजोड़ नमूना पेश किया. न्यूजीलैंड के लिए बैटिंग करने वाले ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) को गेंदबाजी करने वाले हसन महमूद ने नॉन स्ट्राइक एंड पर रनआउट करके पवेलियन का रास्ता दिखा डाला था. मगर बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास को हसन की चालाकी रास नहीं आई और उन्होंने सोढ़ी को वापस बुला डाला. जिससे चारों तरफ जहां लिटन दास की तारीफ हो रही है. वहीं बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) को लिटन दास की ये हरकत बिल्कुल रास नहीं आई और उन्होंने खरी-खरी सुना डाला.
46वें ओवर में घटी घटना
दरअसल, न्यूजीलैंड की टीम अब बैटिंग कर रही थी तो पारी के 46वें ओवर में हसन महमूद गेंदबाजी करने आए. उस समय न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन स्ट्राइक पर मौजूद थे और नॉन स्ट्राइक एंड पर ईश सोढ़ी खड़े थे. हसन गेंदबाजी के लिए अपना रनअप लेकर आ रहे थे. तभी उन्होंने स्टंप्स के करीब आते ही देखा कि सोढ़ी क्रीज से बाहर हैं तो उन्होंने चालाकी से मांकड कर डाला. इस पर अंपायर ने नियम के हिसाब से आउट दिया तो सोढ़ी पवेलियन की तरफ जाने लगे. जिस पर लिटन दास ने अंपायर से कहकर सोढ़ी को वापस बुला लिया. इस घटना का वीडियो जहां सोशल मीडिया और वायरल हुआ. वहीं लिटन दास की तारीफ भी होने लगी.
तमीम इकबाल ने क्या कहा ?
हालांकि लिटन दास के इस फैसले से तमीम इकबाल खुश नजर नहीं आए. उन्होंने मैच के बाद कहा कि मुझे इसमें कुछ भी गलत नजर नहीं आ रहा है. अगर नियम के हिसाब से किसी को आउट किया गया है तो फिर मुझे नहीं लगता कि इस तरह एक्शन लेना चाहिए. मेरे हिसाब से ये टीम का फैसला होना चाहिए क्योंकि किसी बल्लेबाज को आउट करने के बाद वापस बुलाना कोई सही काम नहीं है. अगर ऐसा ही करना है तो हमें उन्हने आउट ही नहीं करना चाहिए था.
ये भी पढ़ें :-