इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए 16 जून को घोषित 14 सदस्यीय टीम में जुड़वा भाइयों को जगह दी है. टीम में क्रेग ऑवर्टन पहले से रहे हैं जबकि जैमी ऑवर्टन नया चेहरा हैं. क्रेग, जैमी से तीन मिनट बड़े हैं. दोनों भाई हाल ही में इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे थे. यह मुकाबला सर्रे और समरसेट के लिए खेला गया था. क्रेग सर्रे टीम में थे तो जैमी समरसेट का हिस्सा थे. इस मुकाबले में जैमी की एक बाउंसर क्रेग के हेलमेट पर लगी थी और उन्हें कन्कशन का सामना करना पड़ा था.
क्रेग ऑवर्टन इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट खेल चुके हैं जबकि जैमी को अभी तक डेब्यू का इंतजार है. इंग्लैंड के लिए इससे पहले किसी जुड़वां भाइयों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. इस बात की संभावना कम है कि तीसरे टेस्ट मैच में दोनों भाइयों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिले. क्रेग को पहले दो टेस्ट मैच की तरह इस मुकाबले से भी बाहर बैठना पड़ सकता है.
जैमी और क्रेग में कौन खेलेगा?
जैमी के पास ज्यादा रफ्तार
जैमी ऑवर्टन के पास क्रेग से ज्यादा स्पीड है. साथ ही वे बेहतर बल्लेबाज भी हैं. फिर जिस तरह की इंग्लैंड की निचले क्रम की बैटिंग है उसे देखते हुए उन्हें प्राथमिकता मिल सकती है. मगर क्रेग का दावा भी कमजोर नहीं है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार छाप छोड़ी है. उन्होंने अभी तक 402 विकेट लिए हैं. वे इंग्लैंड की तरफ से आठ टेस्ट के साथ ही चार वनडे भी खेल चुके हैं. वहीं जैमी के नाम फर्स्ट क्लास में 206 विकेट हैं.