इंग्लैंड के पूर्व कप्तान सर एलिस्टर कुक (Alaister Cook) और स्टार ऑल राउंडर मोईन अली (Moeen Ali) कमेंट्री के दौरान आपस में भिड़ गए. ये सबकुछ उस वक्त हुआ जब 34 साल के अली ने जो रूट की कप्तानी की तारीफ की. अली ने बताया कि, रूट भावुक तौर पर खिलाड़ियों से ज्यादा जुड़े हुए हैं. मोईन ने जैसे ही ये बात कही पूर्व कप्तान कुक तुरंत नाराज हो गए. ऐसे में कुक ने इस बात का जवाब दिया और कहा कि, क्या तुम मेरी कप्तानी पर सवाल उठा रहे हो? मोईन ने कहा कि, हां उन्हें रूट की कप्तानी पसंद है और उनकी कप्तानी में वो अच्छा प्रदर्शन करते हैं.
कुक हुए नाराज
मोईन ने जैसे ही ये बात कही कुक ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि, रूट ने कई बार आपको टीम से ड्रॉप किया है. इसके जवाब में अली ने कहा कि, ये सच है लेकिन आपने भी मुझे इंटरनेशनल क्रिकेट के पहले साल में 1 से 9 नंबर तक बल्लेबाजी करवाई है. ये सारी बातें एशेज सीरीज की हैं. लेकिन 4 साल बाद न्यूजीलैंड और इंग्लैंड सीरीज के दौरान भी इन दोनों का सामना एक बार फिर हुआ.
कुक ने फिर किया याद
4 महीने बाद दोनों ने एक बार फिर से स्टेज शेयर किया. यहां कुक ने शुरुआत में ही कहा कि, मोईन पहले ही स्टूडियो में सभी को बता चुके हैं कि मैं न तो अच्छा कप्तान था और न ही एक अच्छा कोच बन सकता हूं. कुक ने बीसीसीआई के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि, मैं छुट्टी से लौट रहा था और रात में स्टूडियो जा रहा था. इस दौरान मेरी मोईन से मुलाकात हुई. मोईन हमेशा खुश रहने वाले इंसान हैं. लेकिन शिफ्ट के आधे घंटे बाद जो लोग वहां सुन रहे थे उनसे उन्होंने कहा कि, मैं एक अच्छा कप्तान नहीं हूं और न ही मैं एक अच्छा कोच बन सकता हूं.

