ENG vs NZ: 18 महीनों में 10 शतक, रुकने का नाम नहीं ले रहे जो रूट, कोहली और स्मिथ के लिए बने खतरा

ENG vs NZ: 18 महीनों में 10 शतक, रुकने का नाम नहीं ले रहे जो रूट, कोहली और स्मिथ के लिए बने खतरा

साल 2022 में इंग्लैंड (England) ने होम सीजन में टेस्ट क्रिकेट में नए युग की शुरुआत की है. टीम ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर पहले टेस्ट में जीत हासिल की, वहीं दूसरे मैच में भी टीम दमदार प्रदर्शन कर रही है. बेन स्टोक्स की कप्तानी और ब्रेंडन मैकुलम की कोचिंग में इंग्लैंड की टीम पूरी तरह नई नजर आ रही है, जिसका नतीजा टीम की जीत में दिख रहा है. लेकिन इन सबके बीच जिस खिलाड़ी के चर्चे हर जगह हैं वो टीम के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) हैं. रूट अपनी जिंदगी के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं.

रूट ने साल 2021 में 1708 रन बनाए थे. उस दौरान वो एक कैलेंडर साल में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उनसे पहले साल 2006 में मोहम्मद यूसुफ और 1976 में सर विवियन रिचर्ड्स ऐसा कारनामा कर चुके हैं. एशेज में खराब प्रदर्शन और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार से रूट की कप्तानी तो जरूर गई लेकिन उनका सुनहरा फॉर्म अभी भी बरकरार है. 

18 महीनों में जड़े 10 शतक

रूट जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं वो काबिल ए तारीफ है. साल 2021 की शुरुआत से रूट ने अब तक 18 महीनों में कुल 10 शतक अपने नाम कर लिए हैं. वहीं इस साल के 5 टेस्ट मैचों में इस बल्लेबाज ने कुल 4 शतक ठोके हैं. ऐसे में अब रूट ने विराट कोहली, स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है. रूट ने 163 रन की पारी खेल शतकों के मामले में विराट और स्मिथ की बराबरी की है. अब तीनों के नाम टेस्ट में कुल 27 शतक हो चुके हैं. रूट जहां लगातार नए रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं, वहीं बाकी के दो खिलाड़ियों के लिए ये बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं.