न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ इंग्लैंड (England) को पहले टेस्ट में बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) यहां पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान ओपनिंग सेशन में ही उन्हें सिर पर चोट लगी. ये चोट उन्हें उस वक्त लगी जब वो फील्डिंग कर रहे थे. लीच दरअसल छठे ओवर में बाउंड्री को रोकने की कोशिश कर रहे थे. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अब इस बात की पुष्टि कर दी है कि लीच इस टेस्ट से बाहर हो चुके हैं.
बाहर हुए लीच
कनकशन को देखते हुए बोर्ड ने बताया है कि लीच पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. इंग्लैंड ने कहा कि वो जल्द ही सब्सीट्यूट को लेकर जानकारी देंगे. लीच ने जब गेंद को पकड़ने के लिए डाइव मारी तो वो सीधे सिर के बल गिरे. इसके बाद वो काफी समय तक मैदान पर ही लेटे रहे. अंत में फिजियो ने आकर उनका हाल चाल लिया. जिसके बाद उन्हें आगे के टेस्ट में खेलने के लिए मना कर दिया.
मैटी का धमाल
डेवोन कॉनवे की बाउंड्री को रोकने के लिए लीच ने डाइव मारी. स्टुअर्ट ब्रॉड यहां गेंदबाजी कर रहे थे और तभी बल्ले का किनारा लगा. न्यूजीलैंड के कप्तान का टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला पूरी तरह विफल रहा जहां 27 पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई. जेम्स एंडरसन ने अपने पहले ही ओवर में ओपनर विल यंग को पवेलियन भेजा और इसके बाद टॉम लाथम को 3 ओवरों के भीतर ही निपटा दिया. डेब्यू कर रहे मैटी पोट्स ने अपने करियर का शानदार तरीके से आगाज किया जहां उन्होंने अपने पहले ही ओवर में केन विलियमसन को पवेलियन भेजा. इसके बाद डेरेल मिचेल और टॉम ब्लंडल को भी आउट कर मैटी ने पूरी तरह न्यूजीलैंड पर दबाव बना दिया.

