ENG vs NZ: रूट- बेयरस्टो ने फिर बरसाए रन, न्यूजीलैंड को 7 विकेट से रौंदकर इंग्लैंड ने सीरीज किया क्लीनस्वीप

ENG vs NZ: रूट- बेयरस्टो ने फिर बरसाए रन, न्यूजीलैंड को 7 विकेट से रौंदकर इंग्लैंड ने सीरीज किया क्लीनस्वीप

जो रूट (Joe Root) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की कमाल की बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां न्यूजीलैंड (New Zealand) को तीसरे और आखिरी टेस्ट में मात दे दी. इंग्लैंड ने यहां 296 रन का लक्ष्य पीछा करते हुए तीसरे टेस्ट पर 7 विकेट से कब्जा कर लिया. इसका नतीजा ये रहा कि इंग्लैंड ने सीरीज पर 3-0 से व्हाइटवॉश कर दिया. पांचवें दिन की शुरुआत में न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने सबसे पहले ओली पोप को 82 रन पर पवेलियन भेजा. पोप यहां खतरनाक लग रहे थे लेकिन साउदी ने कमाल कर दिया. हालांकि न्यूजीलैंड की टीम को जिस बल्लेबाज से सबसे ज्यादा खतरा था अंत में वही हुआ और जॉनी बेयरस्टो ने आते ही पूरा गेम पलट दिया. बेयरस्टो ने 30 गेंद पर 50 रन जड़े. लेकिन असली कमाल ओली पोप और जो रूट ने किया. दोनों की बदौलत अंत में इंग्लैंड ने 3-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया. 

अंग्रेजों के नाम खास रिकॉर्ड

बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने इस जीत के साथ एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. टेस्ट सीरीज की चौथी पारी में इंग्लैंड ने अपने नाम सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड कर लिया है. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने चौथी पारी में कुल 19 छक्के लगाए. इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था. इसके अलावा इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज के तीनों मैचों में 250 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करने वाली पहली टीम बन गई है.

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में 78.5 ओवरों में 279 रन चेज कर लिए थे. वहीं दूसरे टेस्ट में टीम ने 50 ओवरों में 299 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया था. जबकि तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने 54.3 ओवरों में 296 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. बेयरस्टो के लिए ये सीरीज काफी दमदार रही. इस बल्लेबाज ने 3 मैचों की 6 पारियों में 78.80 की औसत और 120.12 की स्ट्राइक रेट से कुल 394 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक और 2 शतक अपने नाम किया. 

 

इसके बाद जब न्यूजीलैंड की टीम अपनी दूसरी पारी के लिए मैदान पर उतरी तो वह 31 रन से पीछे थी. मिचेल ने एक बार फिर से बढ़िया बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. वहीं टॉम ब्लंडल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. इस मैच में यह उनका दूसरा अर्धशतक था. इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए एक बार फिर से जैक लीच ने अपना पंजा खोला. उन्होंने महज 66 रन देकर 5 विकेट झटके और 10 विकेट हॉल भी अपने नाम किया. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने 296 रन का लक्ष्य रखा.

 

इंग्लैंड का पहला विकेट महज 17 के स्कोर पर गिर गया था. वहीं जैक क्रॉली भी क्रीज पर ज्यादा देर न टिक सके. 51 के स्कोर पर क्रॉली के रूप में इंग्लैंड ने अपना दूसरा विकेट खो दिया. ओली पोप और रूट ने उसके बाद पारी को संभाला. दोनों ने मिल कर 134 रन की साझेदारी की. बेयरस्टो ने भी फिर से अर्धशतकीय पारी खेली. जीतने के लिए इंगलैंड को 6 रनों की आवश्यकता थी और बेयरस्टो ने छक्का लगा कर टीम को जीत दिलाई. इंग्लैंड ने यह मैच 7 विकेट से जीता और न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करते हुए यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की.