इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England and NewZealand) के बीच दूसरे टेस्ट का पांचवा दिन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में काफी कुछ लेकर आया. पहली पारी में न्यूजीलैंड के हाथों 553 रन खाने के बाद फाइनल दिन ऐसा रहा जो हम टेस्ट क्रिकेट में बेहद कम बार देखते हैं. फाइनल विकेट लिए डैरिल मिचेल और ट्रेंट बोल्ट के बीच 35 रन की साझेदारी ने यहां इंग्लैंड के सामने 299 रन का लक्ष्य रखा था. और इंग्लैंड को इसका पीछा 72 ओवर के भीतर करना था. मेजबान टीम ने शुरुआत से ही साफ कर दिया था कि उन्हें इस लक्ष्य का पीछा करना है.
टीम की तरफ से पहले ओर में एलेक्स लीस ने तीन चौके जड़ साफ कर दिया कि उनकी टीम मैदान पर जीतने के लिए उतरी है. जैक क्रॉली को 0 पर पवेलियन भेज न्यूजीलैंड ने कुछ हद तक दबाव बनाया. ओली पोप ने अपना बेस्ट दिया लेकिन इसके बावजूद टीम को 4 की रन रेट से स्कोर का पीछा करना था. बीच में दोनों बल्लेबाज आउट हो गए और जो रूट ने भी अपना विकेट गंवा दिया.
इंग्लैंड के 4 बल्लेबाज लौट चुके थे पवेलियन
इंग्लैंड ने 34 ओवर खेल लिए थे और टीम ने 4 विकेट खोकर 139 रन बना लिए थे. इसके बाद भी टीम को 38 ओवरों में 160 रन बनाने थे. कप्तान बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो मिडिल में थे और फिर वो खेल शुरू हुआ जिसकी कामना न तो न्यूजीलैंड ने की थी और न ही फैंस ने. इंग्लैंड ने 9 ओवरों में 103 रन जड़ डाले जहां 24 गेंदों पर कुल 59 रन बने. लेकिन अब बेयरस्टो ने बेन स्टोक्स की उस बात का खुलासा किया है जिसे सुनकर उन्होंने ऐसी पारी खेलनी शुरू की.