क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स (Lords) के मैदान पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand) के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जिसके पहले दिन दोनों टीमों की बल्लेबाजी मिलाकर दिन में कुल 76 ओवरों का मैच हुआ. इसमें दोनों ही टीमों के गेंदबाजों का हल्ला बोल रहा और पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे. हालांकि इसी बीच जब न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी कर रही थी. तभी दिन के 23वें ओवर के बाद मैच को अचानक 23 सेकेंड के लिए रोक दिया गया और ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) को श्रद्धांजलि दी गई. ऐसे में सभी फैंस के मन के सवाल उठ रहा होगा कि आखिर 23वें ओवर के बाद हाल ही में दुनिया को अलिवदा कहने वाले वॉर्न को क्यों याद किया गया.
गौरतलब है कि लॉर्ड्स के मैदान पर न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 23 ओवर तक उसके 37 रन पर ही 6 बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. ऐसे में 24वें ओवर से पहले महान शेन वार्न की याद में स्टेडियम में तालियां गूंजती रही और स्क्रीन पर उनके कुछ अद्भुत द्रश्य भी दिखाए गए। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक कतार में खड़े होकर दिग्गज खिलाड़ी की याद में मौन भी रखा. इस तरह वॉर्न को 23 सेकेंड तक याद किया गया. ऐसे में 23 नंबर की बात करें तो वॉर्न क्रिकेट के मैदान में 23 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते थे. यही कारण है कि उनको 23 ओवर के बाद याद किया गया.
वहीं वॉर्न की बात करें तो उनका निधन थाईलैंड के अपने होटल के कमरे में संदिग्ध हालातों में हुआ था. उनको हार्ट अटैक आने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया गया था। वॉर्न ने अपनी घुमती गेंदों पर पूरी दुनिया के बल्लेबाजों को नचाया और टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट चटकाए.
मैच में बराबरी पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड
मैच की बात करें तो डेब्यू करने वाले इंग्लैंड के मैथ्यू पोट्स और अनुभवी जेम्स एंडरसन के चार-चार विकेटों की बदौलत इंग्लैंड ने नए कप्तान और नए कोच की अगुआई में नए युग की शुरुआत करते हुए न्यूजीलैंड को पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चाय से पहले 132 रन पर ढेर कर दिया। न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन डि ग्रैंडहोम ने सर्वाधिक नाबाद 42 रन बनाए। हालांकि इसके बाद इंग्लैंड की शुरुआत भी सही नहीं रही और दिन के अंत तक 7 विकेट पर 116 रन बना लिए थे. इस तरह मैच एक बार फिर से बराबरी की दहलीज पर आ चुका है.

