ICC Test Ranking : कप्तानी से हटते ही गरजा रूट का बल्ला, लगातार दो शतक जड़कर, कोहली, लाबुशेन व स्मिथ सबको पछाड़ा

ICC Test Ranking : कप्तानी से हटते ही गरजा रूट का बल्ला, लगातार दो शतक जड़कर, कोहली, लाबुशेन व स्मिथ सबको पछाड़ा

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है जिसमें जो रूट (Joe Root) ने बल्ले से दमदार खेल दिखाया और अब उन्हें इसका इनाम भी मिला है. रूट (Joe Root) ने सीरीज में अभी तक दो टेस्ट मैचों की 4 पारियां खेली, जिसमें उन्होंने 101.67 की औसत से 305 रन जड़ डाले, इसका फायदा न सिर्फ उनकी टीम को बल्कि रूट को टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में भी हुआ है. रूट (897 अंक) अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) (892 अंक) को पछाड़कर नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं. दूसरे नंबर पर लाबुशेन के बाद तीसरे पर स्टीव स्मिथ, चौथे पर बाबर आजम जबकि खराब फॉर्म से जूझने वाले विराट कोहली अब 10वें नंबर पर खिसक गए हैं.

लॉर्ड्स जीत मे अहम योगदान, नॉटिंघम में भी शतक  

क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान में टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को मात्र 132 रन पर ऑल आउट कर दिया था. उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लिश बल्लेबाज भी कुछ खास न कर सके और सिर्फ 141 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई. मैच जीतने के लिए इंग्लैंड को 277 रनों की आवश्यकता थी. एक समय सिर्फ 69 रन के स्कोर पर 4 विकेट गिर चुके थे. तभी रूट ने क्रीज पर खूंटा जमाया और कप्तानी के भार से आजाद होने के बाद शानदार शतक लगा कर टीम को जीत दिलाई.  

एशेज और वेस्टइंडीज से हार के बाद रूट ने छोड़ी कप्तानी 

गौरतलब है कि रूट ने अप्रैल में टेस्ट कप्तानी पद से इस्तीफा दिया था. उनका यह फैसला ऑस्ट्रेलिया में एशेज और फिर वेस्टइंडीज से सीरीज हारने के बाद आया था. उन्होंने 64 मैचों में कप्तानी की, जिसमें 27 मैचों में जीत, 11 मैच ड्रॉ और 26 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. 27 जीत के साथ रूट इंग्लैंड के सबसे सफलतम कप्तान हैं. हलांकि बतौर कप्तान उनसे ज्यादा मैच भी किसी ने नहीं हारे हैं. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा मैच हारने वाले कप्तानों की सूची में भी वही नंबर वन हैं.

 

टॉप 10 में बोल्ट ने मारी एंट्री 

बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की बात करें ट्रेंट बोल्ट ने भी सीरीज में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया. 4 पारियों में उन्होंने 24.50 की औसत से 12 विकेट झटके. नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट हॉल भी लिया. इस प्रदर्शन के चलते वह रैंकिंग में 4 स्थान की छलांग के साथ 9वें पायदान पर आ गए हैं. गेंदबाजी में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 901 अंकों के साथ विराजमान हैं.