इंग्लैंड (England) के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 650 विकेट पूरे कर लिए हैं. दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम का पहला विकेट जैसे ही गिरा एंडरसन के खाते में 650वां विकेट हो गया. एंडरसन ने ये मुकाम न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लाथम को आउट कर हासिल किया. 39 साल का ये गेंदबाज अब तीसरा ऐसा क्रिकेटर बन गया है जिसने टेस्ट क्रिकेट में इतने ज्यादा विकेट लेने का ये मुकाम हासिल किया है. इससे पहले लेजेंड्री स्पिनर शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन ऐसा कर चुके हैं.
पेसर गेंदबाजों की बात करें लिस्ट में ग्लेन मैग्रा का नाम एंडरसन के बाद आता है. मैग्रा के नाम कुल 563 विकेट हैं. वहीं वर्ल्ड लेवल पर क्रिकेटरों की सूची में अनिल कुंबले चौथे पायदान पर हैं जिनके नाम कुल 619 विकेट हैं.
एक पेसर के जरिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
650- जेम्स एंडरसन
519- डेल स्टेन
434- कपिल देव
बता दें कि एंडरसन ने उस वक्त ये महान रिकॉर्ड अपने नाम किया है जब उनका इंटरनेशनल करियर खतरे में था. वेस्टइंडीज दौरे के दौरान इस गेंदबाज को टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. लेकिन एंडरसन ने हार नहीं मानी और जो रूट के जरिए कप्तानी छोड़ने के बाद बेन स्टोक्स की कप्तानी में एंडरसन का धमाल जारी है. बता दें कि, एंडरसन ने पहली पारी में तीन विकेट लिए थे, जबकि दूसरी पारी में लाथम को पवेलियन भेज चुके हैं. एंडरसन के करियर का यह 171वां टेस्ट मैच है.
मैच की बात करें तो इंग्लैंड की पूरी टीम यहां 539 रन पर ऑलआउट हो गई थी. इसमें जो रूट ने 176 रन बनाए थे. ओली पोप ने 145 और बेन फोक्स ने 56 रन की पारी खेली थी. इससे पहले न्यूजीलैंड ने भी तगड़ा खेल दिखाया था और 553 रन बना डाले थे. टीम की तरफ से डैरिल मिचेल और टॉम ब्लंडल ने 190 और 106 रन की पारी खेली थी. लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने धांसू प्रदर्शन किया और 200 पार होते ही 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया.