जॉनी बेयरस्टो ने 77 गेंद में ठोका शतक, न्यूजीलैंड की उड़ी धज्जियां, इंग्लैंड की रिकॉर्डतोड़ जीत

जॉनी बेयरस्टो ने 77 गेंद में ठोका शतक, न्यूजीलैंड की उड़ी धज्जियां, इंग्लैंड की रिकॉर्डतोड़ जीत

इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया है. जॉनी बेयरस्टो के ताबड़तोड़ शतक और कप्तान बेन स्टोक्स की नाबाद फिफ्टी के बूते इंग्लिश टीम ने दूसरा टेस्ट पांच विकेट से जीत लिया. ट्रेंटब्रिज टेस्ट के आखिरी दिन न्यूजीलैंड की टीम 299 रन के लक्ष्य को बचा नहीं पाई और तीन टेस्ट की सीरीज में 2-0 से पीछे हो गई. इंग्लैंड ने 50 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने 92 गेंद में 136 रन की तूफानी पारी खेली. इसमें उन्होंने 14 चौके और सात छक्के लगाए. बेन स्टोक्स ने 70 गेंद में 10 चौकों और चार छक्कों से नाबाद 75 रन बनाए. इस तरह इंग्लैंड ने ट्रेंटब्रिज में सबसे बड़े टेस्ट लक्ष्य को हासिल कर इतिहास रचा. 

इससे पहले न्यूजीलैंड की दूसरी पारी लंच से 45 मिनट पहले 284 रन पर ऑल आउट हुई. टीम ने दिन की शुरुआत सात विकेट पर 224 रन से करने के बाद 60 रन और जोड़े. स्टुअर्ट ब्रॉड ने शुरुआती सत्र में दो विकेट झटके. उन्होंने मैट हेनरी (18) और काइल जैमीसन (01) को विकेटकीपर बेन फॉक्स के हाथों कैच कराया. बोल्ट ने 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 17 रन बनाये डेरिल मिचेल (नाबाद 62) का शानदार तरीके से साथ दिया. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट पांच विकेट से जीता था.

बेयरस्टो का तूफानी शतक

इंग्लैंड की पारी का हाल

इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए लंच तक जैक क्रॉली का विकेट गंवा कर 36 रन बना लिए थे. क्रॉली पारी के दूसरे ओवर में खाता खोले बगैर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर स्लिप में कैच देकर पवेलियन लौटे.  इसके बाद ऑली पोप (18) और पहली पारी में शतक लगाने वाले जो रूट (3) रन बनाकर लौट गए. एलेक्स लीस ने 44 रन की पारी खेली. एक समय पर इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 93 रन था. 

 

इसके बाद बेयरस्टो और कप्तान बेन स्टोक्स (नाबाद 75) ड्रॉ के लिये भी खेल सकते थे क्योंकि सीरीज में वह पहले ही 1-0 से आगे हैं लेकिन उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करके जीत दर्ज की. नए कोच ब्रेंडन मैकुलम ने अपने खिलाड़ियों को यही सिखाया भी है. बेयरस्टो ने अपना शतक 77 गेंद में पूरा किया.  बेयरस्टो के आउट होने पर दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. इसके बाद स्टोक्स और बेन फोक्स (नाबाद 12) ने इंग्लैंड को जीत तक पहुंचाया.