'कौन रूट, उसे तो जड़ से उखाड़ देंगे', इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की बवाल पारी के बाद क्यों चर्चा में आए अमिताभ बच्चन

'कौन रूट, उसे तो जड़ से उखाड़ देंगे', इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की बवाल पारी के बाद क्यों चर्चा में आए अमिताभ बच्चन

जो रूट (Joe Root) ने अपने टेस्ट करियर में एक और मील का पत्थर हासिल कर लिया है और टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले संयुक्त सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं. इस बल्लेबाज ने लेजेंड्री क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया और अपने पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के साथ लिस्ट में शामिल हो गए हैं. रूट और कुक दोनों ने 31 साल और 157 दिन की उम्र में अपना 10000वां रन पूरा किया. वहीं तेंदुलकर 31 साल और 326 दिन के थे जब उन्होंने 10000 रन का आंकड़ा पार किया था. रूट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 10000 रन पूरे करने के तुरंत बाद, बॉलीवुड आइकन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) का एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया फिर से वायरल होने लगा है.

अमिताभ बच्चन ने किया था ट्रोल

अमिताभ बच्चन का एक ट्वीट काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अमिताभ ने एंड्र्यू फ्लिंटॉफ के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा था कि, कौन रूट? जड़े से उखाड़ देंगे रूट को. फ्लिंटॉप ने यहां कोहली को लेकर कहा था कि, विराट जिस तेजी से खेल रहे हैं एक दिन वो रूट जैसे बेहतरीन खिलाड़ी बनेंगे. इसी ट्वीट पर अमिताभ ने अपना जवाब दिया था.

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर ने 2021 में चेन्नई में भारत के खिलाफ रूट के शतक के बाद बच्चन को इस ट्वीट की याद दिला दी थी. और जैसे ही रूट ने टेस्ट में अपने 10000 रन पूरे किए, यह ट्वीट सोशल मीडिया पर फिर से वायरल होने लगा. रूट उस समय टी20 टीम के सदस्य थे. उन्होंने मई 2019 के बाद से कोई टी20 मैच नहीं खेला है जहां अब सबसे छोटे फॉर्मेट में उनकी वापसी की उम्मीद बिल्कुल नहीं है. हालांकि वो वनडे टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य बने हुए हैं और उन्होंने 2019 में इंग्लैंड की विश्व कप जीत में एक बड़ी भूमिका भी निभाई थी.