IND vs NZ : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के सामने बेंगलुरु टेस्ट मैच में बुरा हाल हुआ. पहले दिन बारिश के बाद दूसरे दिन रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसका नतीजा ये रहा कि विराट कोहली और केएल राहुल सहित पांच बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके तो टीम इंडिया सिर्फ 46 रन पर ढेर हो गई. जिसके बाद प्रेस कांफ्रेंस में आने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने दिल की बात पत्रकारों से कह दी.
रोहित शर्मा ने क्या कहा ?
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के 46 रन पर ढेर होने के बाद दूसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कांफ्रेंस में आते ही पत्रकारों से कहा कि चलाओ तलवार यानि कड़े सवाल पूछना शुरू कीजिए. रोहित ने आगे 46 रन पर ढेर होने के बाद कहा,
बतौर कप्तान 46 रन का स्कोर देखकर काफी दुखी हूं और साल में एक या दो बार आप गलत फैसले लेते हैं. टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनना मेरे फैसला था और ऐसा कभी-कभी हो जाता है. कइ बार आपके फैसले सही होते हैं और कई बार गलत. इस बार मैं फैसले के गलत साइड में था.
रोहित शर्मा ने आगे कहा,
हमें लगा कि पिच पर घास नहीं है और एक सेशन के बाद पिच में टर्न वापस आ जाएगा. इसलिए हमारा दिन खराब रहा और ऐसे समय में आप खुद को चैलेंज देना चाहते हैं. जब भी हम भारत में खेलते हैं तो पहला सेशन महत्वपूर्ण होता है. उसके बाद स्पिनरों को मदद मिलने लगती है और पिच ठीक होने लगती है.
134 रन आगे न्यूजीलैंड
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार सबसे कम 46 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. इससे पहले साल 1987 में वेस्टइंडीज के सामने टीम इंडिया दिल्ली के मैदान में 75 पर सिमट गई थी. भारत को 46 रन पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन के अंत तक तीन विकेट पर 180 रन बना लिए थे और वह 134 रनों की लीड ले चुकी है.
ये भी पढ़ें: