IND vs NZ : गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड के सामने सीरीज हार के बाद गुस्सा जाहिर करने पर दिया बेबाक जवाब, कहा - अगर मैं खिलाड़ियों को...

IND vs NZ : गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड के सामने सीरीज हार के बाद गुस्सा जाहिर करने पर दिया बेबाक जवाब, कहा - अगर मैं खिलाड़ियों को...
Gautam Gambhir, head coach of the Indian cricket team

Highlights:

IND vs NZ : भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में होगा टेस्ट

IND vs NZ : क्लीन स्वीप बचाने उतरेगा भारत

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच मुंबई में खेला जाना है. रोहित शर्मा की कप्तानी और गौतम गंभीर की निगरानी में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज पहले ही हार चुकी है और अब कीवी टीम के सामने क्लीन स्वीप बचाने उतरेगी. भारत की दूसरे टेस्ट मैच में हार के बाद गौतम गंभीर से तीसरे टेस्ट मैच से पहले उनके गुस्से के बारे में पूछा गया तो उन्होंने करार जवाब दिया. 

गौतम गंभीर ने क्या कहा ?

मुंबई में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, 

मैंने कभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतने आसान प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की थी. हम पहले श्रीलंका में और अब न्यूजीलैंड से हार गए. लेकिन हमें अपनी तैयारी जारी रखनी होगी और अपने देश का सर्वश्रेष्ठ तरीके से प्रतिनिधित्व करना होगा. 

गंभीर ने आगे कहा, 

(गुस्सा आना) ये तो अच्छी बात है कि आप हार के बाद इस तरह से रिएक्ट करते हैं. जब आप खिलाड़ी से कोच होते हैं तो चीजें काफी अलग होती हैं. ये महत्वपूर्ण होता है आपका हाथ हमेशा खिलाड़ियों पर होना चाहिए. 


गौतम गंभीर ने आगे टीम इंडिया के बल्लेबाजों को लेकर कहा, 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अच्छे और सबसे सफल खिलाड़ी वहीं हैं, जिनका डिफेंस बहुत अच्छा है. खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और आपको नतीजे भी देखने को मिलेंगे.


बता दें कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच हारने के साथ टीम इंडिया सीरीज गंवा चुकी है. अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया मुंबई के वानखेड़े मैदान में न्यूजीलैंड को हराकर जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला होगा. 

ये भी पढ़ें