IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के मैदान में 24 नवंबर से खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने फॉर्म में नजर नहीं आने वाले केएल राहुल का समर्थन करते हुए बेबाक बयान दिया. गंभीर ने केएल राहुल की आलोचना करने वाले फैंस को जमकर सुनाया और कहा कि सोशल मीडिया हमारी प्लेइंग इलेवन नहीं बनाती है.
केएल राहुल की खामोश वापसी
केएल राहुल की बात करें तो इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाड़ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल होकर वह बाहर हो गए थे. जिसके बाद राहुल ने बांग्लादेश के सामने दो टेस्ट मैचों की सीरीज से टेस्ट टीम इंडिया में फिर से जगह बनाई. लेकिन इसके बाद से अभी तक राहुल सिर्फ 68 रन की ही सबसे बड़ी पारी खेल सकते हैं. जिससे राहुल को बाहर किए जाने को लेकर सोशल मीडिया में फैंस उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं.
गौतम गंभीर क्यों भड़क उठे
पुणे के मैदान में होने वाले दूसरे टेस्ट मैक से पहले गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
सोशल मीडिया हमारी प्लेइंग इलेवन तय नहीं करती है. ये हमारे लिए महत्वपूर्ण नहीं है कि सोशल मीडिया या फिर विशेषज्ञ क्या सोचते हैं, बल्कि महत्वपूर्ण ये है कि टीम मैनेजमेंट क्या सोचता है. कानपुर की मुश्किल पिच पर उन्होंने अच्छी पारी खेली. वह बड़ी पारी खेलने को बेताब हैं और ये टीम मैनेजमेंट उन्हें बैक करेगा.
सरफराज और राहुल में रेस
पुणे के मैदान में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया अब जीत से पलटवार करना चाहेगी. जबकि राहुल बेंगलुरु टेस्ट मैच की दोनों पारी में 0 और 12 रन की ही पारी खेल सके थे. जबकि शुभमन गिल की जगह खेलने वाले सरफराज खान ने 150 रनों की पारी खेली थी. ऐसा में देखना दिल्लचस्प होगा कि गिल के वापस आने से सरफराज या राहुल में किसे मौका मिलता है. टीम इंडिया अभी तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है.
ये भी पढे़ं