'मुझे नहीं पता कि पंत के दिमाग में क्या चल रहा है', रोहित शर्मा ने विकेटकीपर को लगाई फटकार, बोले- हम वॉर्निंग दे चुके हैं कि...

'मुझे नहीं पता कि पंत के दिमाग में क्या चल रहा है', रोहित शर्मा ने विकेटकीपर को लगाई फटकार, बोले- हम वॉर्निंग दे चुके हैं कि...
India's Rishabh Pant (2R) walks back to the pavilion after an injury during the second day of the first Test

Highlights:

रोहित शर्मा ने कहा कि हम पंत को उनके घुटने को लेकर चेतावनी दे चुके हैं

पंत को अपने घुटने को लेकर सतर्क रहना होगा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट गंवाने के बाद बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वो अपनी टीम के साथ खड़े हैं और अब वो इस मैच के बारे में और ज्यादा नहीं सोचना चाहते हैं और अगले मैच पर फोकस करना चाहते हैं. रोहित ने इस दौरान मैच में 150 रन की पारी खेलने वाले सरफराज खान की तारीफ की और कहा कि उन्होंने सूझबूझ वाली पारी खेली. इस दौरान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत की पारी की भी तारीफ की और उनकी चोट को लेकर भी बात कही. पंत ने मैच में 99 रन की पारी खेली थी और वो सिर्फ एक रन से अपने शतक से चूक गए.

पंत को अपनी चोट को लेकर सतर्क रहना होगा: रोहित

ऐसे में मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने पंत को लेकर कहा कि,  उनके घुटने की काफी बड़ी सर्जरी हुई थी. ऐसे में उन्हें और ज्यादा सतर्क होना होगा. जब वो बैटिंग कर रहे थे तब वो आसानी से दौड़ नहीं पा रहे थे. पिछले कुछ सालों में उन्होंने काफी कुछ झेला है. ऐसे में इस दर्द के साथ रहना आसान नहीं है. वहीं पंत की पारी को लेकर रोहित ने कहा कि किसी को भी नहीं पता कि उनके दिमाग में उस वक्त क्या चल रहा था. सिर्फ उन्हें ही पता है. इसलिए हम उन्हें इस तरह की आजादी देना चाहते हैं. हमने उन्हें साफ कह दिया था कि आपको स्थिति को समझना होगा. लेकिन आप जानते हैं अंत में वो हैं तो पंत ही.

रोहित शर्मा ने यहां फैंस की भी जमकर तारीफ की. बेंगलुरु के फैंस को लेकर रोहित ने कहा कि यहां का क्राउड काफी उत्साहित रहता है. उन्हें ये खेल पसंद है और वो टीम को भी पसंद करते हैं. वो यहां तक आए और मैच कब रोमांचक होगा इसका इंतजार करते रहे. फैंस चाहते हैं कि हम ये मैच जीते. ऐसे में सभी ठीक हमारे पीछे थे. हम इन फैंस की काफी ज्यादा इज्जत करते हैं. उन्हें अपना रोल पता है. ऐसे में हम काफी खुशनसीब हैं कि हम इस तरह के क्राउड के सामने खेलते हैं. 

मैच की बात करें तो टीम इंडिया की पहली पारी टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 रन पर ही ढेर हो गई थी. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 402 रन का विशाल स्कोर बनाया था. जबकि भारत के लिए दूसरी पारी में सरफराज खान ने 150 रनों की पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने दूसरी पारी में पहले 356 रन की लीड उतारी फिर न्यूजीलैंड को 107 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन न्यूजीलैंड ने मैच के अंतिम दिन विल यंग (39 रन नाबाद) और रचिन रवींद्र (48 रन नाबाद) की दमदार बल्लेबाजी से 27.4 ओवर में ही दो विकेट पर 110 रन बनाकर मैच को आठ विकेट से अपने नाम कर लिया. जिससे न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

ये भी पढ़ें: 

IND vs NZ : भारत को हराने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने रोहित शर्मा की गलती पर साधा निशाना, कहा - टॉस के दौरान...

IND vs NZ: 'मैं वो शख्स नहीं हूं जो मैच के बाद ज्यादा बात करता हूं,' रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दी चेतावनी, गिल- सरफराज को लेकर कह दी बड़ी बात