IND vs NZ: बेंगलुरु की बारिश तोड़ सकती है भारत का तीसरी बार WTC फाइनल में पहुंचने का सपना, समझें पूरा समीकरण

IND vs NZ: बेंगलुरु की बारिश तोड़ सकती है भारत का तीसरी बार WTC फाइनल में पहुंचने का सपना, समझें पूरा समीकरण
India's head coach Gautam Gambhir (L) and captain Rohit Sharma

Highlights:

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट का पहला दिन बारिश के चलते धुल गया

अगर ये टेस्ट ड्रॉ होता है तो इससे भारत का नुकसान हो सकता है

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले दिन का पहला टेस्ट बारिश के चलते रद्द कर दिया गया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है. पहला दिन तो धुल गया वहीं बाकी के 4 दिनों पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ भी दूसरा टेस्ट धुल सकता था लेकिन भारत ने दो दिन के भीतर की रिजल्ट ला दिया. ऐसे में न्यूजीलैंड के साथ भी ऐसा हो सकता है लेकिन इसके लिए बारिश रुकनी चाहिए.

साल 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारत के लिए ये सभी मैच बेहद अहम हैं. टीम इंडिया अभी भी टॉप पर है जिससे एक बात तो तय है कि भारत फाइनल खेलेगा. लेकिन ऐसा तभी होगा अगर बारिश के चलते मैच न खराब हो. 

WTC टेबल

भारतीय टीम फिलहाल 74.24 के पाइंट्स प्रतिशत के साथ पहले पायदान पर है. टीम ने 11 टेस्ट खेले हैं. 62.50 के पाइंट्स प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है जिसने 12 टेस्ट खेले हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि इन दो टीमों के बीच ही फाइनल हो सकता है. तीसरे नंबर पर 55.56 पाइंट्स प्रतिशत के साथ श्रीलंका है जिसने 9 टेस्ट खेले हैं. इसके बाद इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका हैं जिनके 45.49 और 38.89 पाइंट्स प्रतिशत हैं.

WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को क्या करना होगा

भारत ने पिछले दोनों WTC फाइनल खेले हैं. लेकिन अब तक टीम खिताब नहीं जीत पाई है. भारत को साल 2021 में न्यूजीलैंड और साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली. ऐसे में अगर भारतीय टीम के नतीजे नहीं आ पाते हैं तो इससे टीम खतरे में आ सकती है और श्रीलंका की टीम आगे पहुंच सकती है. श्रीलंका को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत मिली थी. अब WTC साइकिल में टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं. वहीं इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेल रही है और ये टीम भी खतरा हो सकती है. श्रीलंका की टीम यहां साउथ अफ्रीका को सरप्राइज कर सकती है. टीम ने साल 2018-19 में अफ्रीकी टीम को 2-0 से हराया था.

अगर भारत को WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करना है तो टीम को 10 टेस्ट में 5 जीत और एक ड्रॉ की जरूरत है. भारत को दो जीत मिल चुकी है जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीत शामिल है. ऐसे में टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ भी फेवरेट मानी जा रही है क्योंकि कीवी टीम खराब फॉर्म से गुजर रही है. लेकिन बेंगलुरु टेस्ट अगर ड्रॉ होता है तो भारत को इस सीरीज में कैसे भी एक जीत हासिल करनी होगी. क्योंकि इसके बाद बॉर्डर गावस्कर सीरीज है.
 

ये भी पढ़ें: