IND vs NZ: तीसरे टेस्ट से पहले भारत को तगड़ा झटका, टीम का सबसे बड़ा हथियार वापस लौटा घर, वानखेड़े में खेलना मुश्किल

IND vs NZ: तीसरे टेस्ट से पहले भारत को तगड़ा झटका, टीम का सबसे बड़ा हथियार वापस लौटा घर, वानखेड़े में खेलना मुश्किल
Jasprit Bumrah (2R) of India celebrates the wicket of Taijul Islam of Bangladesh with teammates

Highlights:

जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं

बुमराह वापस अपने घर लौट चुके हैं

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट 1 नवंबर से वानखेड़े में खेले जाएगा. लेकिन इससे ठीक पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शुक्रवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह बुधवार रात को अहमदाबाद वापस अपने घर लौट आए हैं और भारतीय कैंप से चले गए हैं. टीम प्रबंधन ने बुमराह को आराम देने का फैसला किया है जिससे 30 साल के बुमराह को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी के लिए ज्यादा से ज्यादा समय मिल सके.

BGT के लिए तैयार होना चाहते हैं बुमराह

रिपोर्ट में बताया गया है कि टीम प्रबंधन की शुरुआती योजना पुणे में दूसरे टेस्ट में बुमराह को आराम देने की थी, लेकिन बेंगलुरु में सीरीज के पहले मैच में टीम की हार के बाद प्लानिंग में बदलाव करना पड़ा. बुमराह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने पर टीम में फिर से शामिल होंगे. भारत मुंबई टेस्ट में इस टारगेट के साथ उतरेगा कि इतिहास में पहली बार घरेलू मैदान पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में उसका सफाया न हो. बता दें कि टीम को पहले दो टेस्ट में हार के बाद टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.

अगर भारत वानखेड़े में जीत भी जाता है तो उसे ऑस्ट्रेलिया में कम से कम तीन टेस्ट में जीत दर्ज करनी होगी. बुमराह निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया में भारत के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे, क्योंकि न केवल वह टीम के लिए एक्स-फैक्टर हैं, बल्कि मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में अनुभवहीन तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करने पर उन पर अतिरिक्त दबाव भी होगा.

बुमराह 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत की टेस्ट सीरीज में जीत के लिए अहम रहे थे. कुल मिलाकर, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सात टेस्ट खेले हैं और 21.25 की शानदार गेंदबाजी औसत से 32 विकेट लिए हैं, जिसमें एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है.

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने चोटिल अश्विन को स्लेज करने पर नहीं जताया अफसोस, 4 साल बाद कहा- उसने हमें दुख दिया था

IND vs AUS: भारत को न्यूजीलैंड से हारते देख पैट कमिंस हुए गदगद, BGT से पहले बोले- अब उन्हें चुप...