IND vs NZ: गौतम गंभीर की कोचिंग शुरुआत में ही फ्लॉप, भारत के नाम दर्ज ये तीन सबसे घटिया रिकॉर्ड

IND vs NZ: गौतम गंभीर की कोचिंग शुरुआत में ही फ्लॉप, भारत के नाम दर्ज ये तीन सबसे घटिया रिकॉर्ड
India's captain Rohit Sharma (3R) speaks to his teammates in a drinks break during the second day of the third and final Test cricket match between India and New Zealand

Highlights:

गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया पर तीन बड़े दाग लगे हैं

भारत को पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज और अब टेस्ट सीरीज में हार मिली है

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने तीन मैचों की सीरीज 0-3 से गंवा दी जो पूरी टीम के लिए शर्मनाक हार है. भारतीय बल्लेबाज तीनों ही मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे. गौतम गंभीर की कोचिंग वाली टीम सीरीज में पसंदीदा थी और घरेलू मैदान पर अपना दबदबा जारी रखने के लिए तैयार थी. लेकिन न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ वो प्रदर्शन किया जिसने सभी को चौंका दिया.

भारत के हेड कोच के रूप में गंभीर का अब तक का कार्यकाल बहुत अच्छा नहीं रहा है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ की जगह गौतम गंभीर आए थे. ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि गंभीर कोचिंग में टीम और बड़े मुकाम हासिल करेगी लेकिन फिलहाल सबकुछ इसके उलट हो रहा है. टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलनी है. लेकिन इससे ठीक पहले सीरीज हार के बाद भारत के नाम तीन बेहद खराब रिकॉर्ड दर्ज हो चुके हैं.

24 साल बाद घर पर हार

गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया को सालों बाद वो हार मिली है जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. टॉम लाथम की अगुआई वाली टीम ने सीरीज के पहले मैच में भारत में टेस्ट मैच जीतने के 36 साल के इंतजार को खत्म किया. इसके बाद न्यूजीलैंड ने पुणे में धमाकेदार जीत दर्ज करके सीरीज जीत ली. मुंबई में सीरीज का तीसरा मैच जीतकर कीवी टीम ने घरेलू टीम का सूपड़ा साफ कर दिया. भारत को इससे पहले 2000 में घरेलू मैदान सीरीज हार मिली थी.

12 साल बाद घर पर सीरीज हार

विराट कोहली की कप्तानी में भारत घरेलू मैदान पर किंगा था और उनकी कप्तानी में टीम सीरीज नहीं हारी थी. दरअसल, विराट की अगुआई में भारत ने सिर्फ 2 घरेलू टेस्ट मैच गंवाए. 2012 में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा. भारत ने 12 साल तक घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन गंभीर की कोचिंग में उनका यह सिलसिला खत्म हो गया. न्यूजीलैंड ने न सिर्फ भारत को हराया, बल्कि रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम का सूपड़ा साफ कर दिया.

2 दशकों के बाद श्रीलंका से वनडे सीरीज हारना

बता दें कि गौतम गंभीर ने जैसे ही अपनी कोचिंग की शुरुआत की थी तब भारत को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा. 1996 के विश्व कप चैंपियन ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेन इन ब्लू को हराया था. यह 27 सालों में श्रीलंका के खिलाफ भारत की पहली वनडे सीरीज हार थी. पहला मैच बराबरी पर समाप्त हुआ जबकि घरेलू टीम ने अगले 2 मैच जीते.

ये भी पढ़ें:

IND vs NZ, 3rd Test: ऋषभ पंत को न्‍यूजीलैंड के DRS अपील के बाद क्‍यों दिया गया आउट? यहां जानें पूरी डिटेल्‍स

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद भारत अभी भी पहुंच सकता है WTC फाइनल, ये है पूरा समीकरण