भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार के बाद कहा कि उनकी टीम वापसी करने के बारे में सोच रही है. भारत को पहले टेस्ट में 8 विकेट से हार मिली है और 36 साल बाद ऐसा हुआ है जब भारतीय जमीन पर न्यूजीलैंड की टीम ने टेस्ट मैच जीता है. इससे पहले साल 1988 में टीम को जीत मिली थी. भारत के लिए मैच की पहली पारी बेहद खराब रही क्योंकि पूरी टीम 46 रन पर ढेर हो गई. लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया.
भारतीय पारी में सबसे अहम योगदान सरफराज खान के 150 रन और ऋषभ पंत के 99 रन थे. भारत की पहली पारी के 46 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने 402 रन ठोके. इसके जवाब में टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 462 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 107 रन का लक्ष्य दिया. ऐसे में कीवी टीम ने आसानी से जीत हासिल कर ली.
जिसे मौका मिलेगा उसे खुद को साबित करना होगा: रोहित
रोहित ने मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, मैं वो शख्स नहीं हूं जो मैच के बाद ज्यादा बात करता हूं. इन खिलाड़ियों को पता है कि ये कहां खड़े हैं. हर किसी को टीम के बारे में पता है. मैं किसी को लेकर भी कुछ अलग बात नहीं करूंगा. जिसे भी टीम के भीतर मौका मिलेगा उसे खुद को साबित करना होगा. ये काफी अच्छा है कि कई खिलाड़ी अभी इंतजार कर रहे हैं. लेकिन हमारे लिए ये दुख की बात थी कि गिल इस मैच में नहीं थे. ऐसे में सरफराज को मौका मिला और उन्होंने कमाल दिखा दिया.
रोहित शर्मा ने यहां हार को लेकर कहा कि जब भी आप पहला टेस्ट खेलते हैं तो आप हारना नहीं चाहते हो. आप कैजुअल क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हो. आप जीतना चाहते हो. हम इंग्लैंड के खिलाफ काफी करीब थे. यहां भी हमने न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर दी. मैं इस टेस्ट के बारे में ज्यादा नहीं सोचूंगा क्योंकि पहले तीन घंटों से आप किसी टीम को नहीं पहचान सकते हो. हमें टेस्ट में वापसी करने का रास्ता निकालना होगा. मुझे हर किसी पर गर्व है. अब हमारी नजर पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट पर है.
ये भी पढ़ें: