टीम इंडिया के स्टार बैटर केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में सिर्फ 12 रन बनाए थे. पहली पारी में ये बल्लेबाज बिना खाता खोले ही आउट हो गया था. ऐसे में सरफराज खान की जबरदस्त फॉर्म के बाद शुभमन गिल की वापसी होनी तय है. दूसरे टेस्ट में केएल राहुल पर पूरा दबाव होगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान राहुल ने अच्छा किया था. लेकिन इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ ये खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप रहा. ऐसे में कहा जा रहा है कि राहुल पुणे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं.
रयान ने कहा कि, एक ही जगह के लिए काफी लड़ाई हो रही है. मैं पिछले मैच के बाद जब केएल के पास गया था और पूछा था कि आपने इस मैच में कितनी गेंदें मिस कीं. उन्होंने कहा कि एक भी नहीं. वो अच्छी स्पेस में हैं लेकिन उन्हें वहां फिट होना होगा. इसके लिए काफी ज्यादा टक्कर है.
पुणे टेस्ट में होगी गिल की वपासी
बता दें कि शुभमन गिल ने बेंगलुरु टेस्ट मिस किया था. उनकी गर्दन में दिक्कत थी. ऐसे में वो प्लेइंग 11 में नहीं आ पाए थे. इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उन्होंने कमाल किया था. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ वो अहम खिलाड़ी होंगे. टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है. डसकाटे ने कहा कि उन्हें थोड़ी दिक्कत हुई थी. लेकिन उन्होंने बेंगलुरु में लंबे समय तक बल्लेबाजी की. ऐसे में वो टेस्ट तक फिट हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: