IND vs NZ: केएल राहुल बीच मैच में कैच लेने से डरे तो रोहित शर्मा हुए आग बबूला, विराट ने भी दिया अजीब रिएक्शन, VIDEO

IND vs NZ: केएल राहुल बीच मैच में कैच लेने से डरे तो रोहित शर्मा हुए आग बबूला, विराट ने भी दिया अजीब रिएक्शन, VIDEO
rohit sharma and virat kohli's reaction after kl drops easy catch

Story Highlights:

केएल राहुल ने मैच में बेहद आसान सा कैच छोड़ दिया

राहुल को इस दौरान गेंद से डरते देखा गया


बेंगलुरु टेस्ट में पहला दिन बारिश के चलते खराब होने के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट की शुरुआत दूसरे दिन से हुई. लेकिन टीम इंडिया के लिए पहली पारी किसी बुरे सपने जैसी थी. भारतीय बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों की घातक स्विंग को नहीं समझ पाए और पूरी टीम 46 रन पर ढेर हो गई. ऐसे में टीम जब फील्डिंग में आई तो कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ कैप टपकाए जबकि केएल राहुल कैच लेने के दौरान गेंद से डर गए. राहुल स्लिप में खड़े थे और तभी उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम का कैच टपका दिया. राहुल को ऐसा करता देख सभी खिलाड़ी हैरान रह गए. 

34 रन के भीतर गंवाए 6 विकेट

भारत की पहली पारी इतनी ज्यादा खराब रही कि टीम के 5 बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हुए. और भारत ने पहले सेशन में 34 रन के भीतर ही 6 विकेट गंवा दिए. जबकि बाकी के 4 बैटर्स ने टीम के कुल स्कोर पर सिर्फ 12 रन का योगदान दिया. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम ने खबर लिखते वक्त 3 विकेट गंवा कुल 167 रन बना लिए हैं.

 

राहुल ने छोड़ा कैच

भारतीय टीम को शुरुआत में विकेट निकालने में काफी ज्यादा दिक्कत हो रही थी. इस बीच गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज थे और टॉम लाथम बैटिंग कर रहे थे. ऐसे में गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया जो सीधे स्लिप में गई. केएल राहुल इस दौरान स्लिप में खड़े थे लेकिन कैच लेने की बजाए वो गेंद से हट गए. वो गेंद को समझ नहीं पाए और कंधे के साथ उन्होंने अपना हाथ भी हटा लिया. जिसका नतीजा ये रहा कि कैच ड्रॉप के साथ गेंद बाउंड्री लाइन के पार चली गई. 

IND vs NZ: 46 पर ढेर हुई रोहित की सेना तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी लिए मजे, VIDEO के जरिए किया ट्रोल

भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट रिश्तों पर कब-कब लगा ग्रहण, जानिए 1952 से चली आ रही सिलसिलेवार कहानी