IND vs NZ, Rohit Sharma : बेंगलुरु के मैदान में भारत को न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से बुरी तरह हराया. अंतिम दिन भारत को जीत के लिए 107 रन में 10 विकेट हासिल करने थे. लेकिन न्यूजीलैंड के विल यंग (48 रन नाबाद) और रचिन रवींद्र (39 रन नाबाद) ने जुझारू पारी खेलकर अपनी टीम को भारतीय सरजमीं पर साल 1988 के बाद भारत के खिलाफ भारत में पहली टेस्ट जीत दिलाई. इस हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का दर्द बाहर आया और उन्होंने बड़ा बयान दिया.
रोहित शर्मा ने जीत के बाद क्या कहा ?
रोहित शर्मा ने बेंगलुरु में मिलने वाली आठ विकेट की हार के बाद कहा,
हमने जाहिर सी बात है कि पहली पारी में बढ़िया बल्लेबाजी नहीं की और सबको पता था कि आगे क्या होने वाला है. दूसरी पारी में बल्ले से बढ़िया प्रदर्शन किया. कुछ खिलाड़ियों ने बेहतरीन काम किया. जब आप 350 रन से पीछे होते हैं तो दिमाग में ज्यादा सोचने को होता नहीं है. आपको बस गेंद देखकर खेलते जाना था. कुछ साझेदारियां देखना वाकई दिलचस्प था, हम दूसरी पारी में भी आसानी से आउट हो सकते थे. लेकिन मुझे अपनी टीम के प्रयास पर गर्व है.
टीम इंडिया को कैसे मिली हार
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया की पहली पारी टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 रन पर ही ढेर हो गई थी. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 402 रन का विशाल स्कोर बनाया था. जबकि भारत के लिए दूसरी पारी में सरफराज खान ने 150 रनों की पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने दूसरी पारी में पहले 356 रन की लीड उतारी फिर न्यूजीलैंड को 107 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन न्यूजीलैंड ने मैच के अंतिम दिन विल यंग (39 रन नाबाद) और रचिन रवींद्र (48 रन नाबाद) की दमदार बल्लेबाजी से 27.4 ओवर में ही दो विकेट पर 110 रन बनाकर मैच को आठ विकेट से अपने नाम कर लिया. जिससे न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
- WTC Points Table Updated : न्यूजीलैंड से हार के बाद टीम इंडिया को नुकसान, WTC फाइनल में अब भारत कैसे बनाएगा जगह ?
- सरफराज खान के शतक के बाद रोहित- कोहली ने ड्रेसिंग रूम के भीतर दिया था स्पेशल मैसेज, बल्लेबाज ने खुलासा कर कहा- गौतम सर ने...