IND vs NZ, Weather Updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के मैदान में 16 अक्टूबर से शुरू हो चुका है. इसके पहले दिन टॉस तक नहीं हो सका और बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. अब दूसरे दिन फैंस को मैच देखने को मिलेगा या नहीं. इसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है.
दूसरे दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल ?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पर नजर डालें तो मौसम विभाग के अनुसार बेंगलुरु में येलो अलर्ट जारी हो रखा है. इसके दूसरे दिन भी तेज बारिश का साया मंडरा रहा है. पूरे दिन जहां 100 प्रतिशत तक काले बादल छाए रहेंगे. वहीं 40 प्रतिशत बारिश होने की संभावना के साथ 24 प्रतिशत तक तूफ़ान आने की संभावनाएं भी जताई जा रही है. दो मिली मीटर तक बारिश हो सकती है. जबकि दो घंटे तेज बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. जिसके चलते दूसरे दिन का खेल भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है.
भारत के लिए जीत है जरूरी
वहीं बारिश के चलते पहले दिन का खेल पूरी तरह से धुल गया और खिलाड़ी मैदान में भी नजर नहीं आए. तेज बारिश और गीली आउटफील्ड के चलते पहले टेस्ट मैच का अभी तक टॉस भी नहीं हो सका है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां इस मैच को हर हाल में अपने नाम करना चाहती है. वहीं श्रीलंका दौरे पर हारकर आने वाली न्यूजीलैंड की टीम अब भारत के सामने जीत का खाता खोलना चाहेगी. लेकिन बारिश के चलते इस टेस्ट मैच का होना अभी तक संभव नहीं हो सका है.
भारत की टीम :- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मो. सिराज, आकाश दीप.
ट्रैवलिंग रिजर्व: हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.
भारत के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम :- टॉम लाथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन (कवर), डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का शेड्यूल :-
16 से 20 अक्टूबर, पहला टेस्ट - बेंगलुरु
24 से 28 अक्टूबर, दूसरा टेस्ट - पुणे
01 से 05 नवंबर, तीसरा टेस्ट - मुंबई