बड़ी खबर: भारतीय टीम का न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए इस दिन होगा ऐलान, स्क्वॉड में दिख सकते हैं यह बदलाव

बड़ी खबर: भारतीय टीम का न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए इस दिन होगा ऐलान, स्क्वॉड में दिख सकते हैं यह बदलाव

Highlights:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट होंगे जो अक्टूबर-नवंबर में खेले जाएंगे.

मोहम्मद शमी के सेलेक्शन को लेकर सबकी निगाहें रहेंगी.

भारतीय क्रिकेट टीम को अब न्यूजीलैंड के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का चयन हो चुका है. स्पोर्ट्स तक का मानना है कि आज या कल यानी 11-12 अक्टूबर को स्क्वॉड का ऐलान किया जा सकता है. चुने गए खिलाड़ी 12 अक्टूबर से बेंगलुरु में जुटेंगे और वहां प्रैक्टिस शुरू कर देंगे. तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में खेला जाएगा. इसके बाद 24 अक्टूबर से पुणे में दूसरा और 1 नवंबर से मुंबई में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा.

भारतीय टेस्ट टीम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. हालांकि सबकी नज़रें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर हैं. वे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से खेल से दूर हैं. उन्हें एड़ी में समस्या थी और इसके लिए सर्जरी करानी पड़ी थी. वे अभी बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं. देखना होगा कि क्या वे न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी करते हैं या नहीं. उन्हें रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए बंगाल टीम में नहीं चुना गया है. पहले कहा जा रहा था कि वे रणजी ट्रॉफी से वापसी करते हुए टीम इंडिया में दाखिल होंगे. ऐसे में शमी पर सबकी निगाहें रहेंगी. 

पेस बॉलिंग में होंगे बदलाव!

 

भारत को न्यूजीलैंड सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है जहां पर पांच टेस्ट खेले जाएंगे. इस सीरीज के लिए शमी काफी अहम रहेंगे. अगर वे न्यूजीलैंड सीरीज से वापसी कर लेते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत की सांस होगी. माना जा रहा है कि सेलेक्टर्स न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान तेज गेंदबाजों को रोटेशन के तहत मौके दे सकते हैं. इसके तहत जसप्रीत बुमराह को सभी तीन टेस्ट न खिलाएं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले आराम दिया जा सकता है.

बैटिंग डिपार्टमेंट में किसी तरह का बदलाव मुश्किल है. बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में जो खिलाड़ी खेले थे वही बरकरार रहेंगे. ऐसे में सरफराज खान, ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाना मुश्किल है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित टेस्ट स्क्वॉड


रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज/मोहम्मद शमी.