कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के जीत के प्लान का कर दिया खुलासा, प्रेस कांफ्रेंस में कहा- हम सुबह के सेशन में...

कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के जीत के प्लान का कर दिया खुलासा, प्रेस कांफ्रेंस में कहा- हम सुबह के सेशन में...
India's Kuldeep Yadav attends a practice session at the M.A. Chidambaram Stadium

Highlights:

भारत ने तीसरे दिन 3 विकेट गंवा 231 रन बना लिए हैं

कुलदीप ने कहा कि उनकी टीम सेशन दर सेशन खेलने पर फोकस करेगी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट में कीवी टीम का पलड़ा भारी लग रही है. न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 453 रन ठोके.  इसके जवाब में टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट गंवा 231 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के टॉप 3 बल्लेबाज यानी की यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और रोहित शर्मा पवेलियन लौट चुके हैं. ऐसे में टीम इंडिया न्यूजीलैंड से अभी भी 125 रन पीछे है. फिलहाल क्रीज पर नाबाद 70 रन बना सरफराज खान खेल रहे हैं. ऐसे में सारा रोमांचक अब चौथे दिन का है. इसी को लेकर दिन के अंत में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलदीप यादव ने बड़ा बयान दिया है. 

ये होगा टीम की जीत का प्लान

कुलदीप यादव से पूछा गया कि टीम की जीत का प्लान क्या है और वो चौथे दिन क्या करेंगे. इसपर उन्होंने कहा कि हम कल सुबह सेशन दर सेशन खेलने पर फोकस करेंगे. विकेट अभी भी बैटिंग के लिए शानदार है. गेंद घूमने लगी है और आखिरी दिन स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. हम बोर्ड पर अच्छा टोटल बनाना चाहते हैं. ऐसे में हमें और अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. 

इसके अलावा कुलदीप ने ये भी कहा कि इस विकेट पर रनों को कंट्रोल करना काफी मुश्किल था. अच्छी गेंदों पर भी मार पड़ रही थी. पिच पर ज्यादा टर्न नहीं थी. इस मैदान का इतिहास रहा है. ये छोटा मैदान है और यहां आसानी से रन बन जाते हैं. बता दें कि भारत को 46 रन पर ढेर करने के बाद न्यूजीलैंड ने अपनी लीड को 137 रन तक लेकर जा चुकी थी. इसके बाद रचिन रवींद्र और टिम साउदी के बीच साझेदारी हुई और दोनों ने पहले सेशन में 20 ओवरों में 119 रन नबाए. 

न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी के हीरो रचिन रवींद्र ही रहे. इस बल्लेबाज ने 157 गेंदों पर 134 रन ठोके. इसके अलावा डेवोन कॉनवे ने 91 और टिम साउदी ने 65 रन बनाए. भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 3, कुलदीप यादव ने 3, मोहम्मद सिराज ने 2, जसप्रीत बुमराह ने 1 और आर अश्विन ने 1 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें:

बेंगलुरु टेस्ट के बीच भारतीय बल्लेबाज ने ठोका धमाकेदार दोहरा शतक, खूब चौके- छक्के बरसा इस टीम के उड़ाए होश

IND vs NZ: विराट कोहली दिन की आखिरी गेंद पर आउट हुए तो टूट गया रोहित शर्मा का दिल, दिया ऐसा रिएक्शन