बड़ी खबर : ऋषभ पंत की चोट पर BCCI ने दी डराने वाली अपडेट, एक्सीडेंट वाली इंजरी फिर से...

बड़ी खबर : ऋषभ पंत की चोट पर BCCI ने दी डराने वाली अपडेट, एक्सीडेंट वाली इंजरी फिर से...
ऋषभ पंत चोटिल

Highlights:

Rishabh Pant Injury Update : तीसरे दिन भी मैदान में नहीं आए ऋषभ पंत

Rishabh Pant Injury Update : BCCI ने पंत की इंजरी पर दी अपडेट

Rishabh Pant Injury Update : टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए बेंगलुरु टेस्ट मैच का दूसरा दिन कुछ ख़ास नहीं रहा. पंत जहां बल्ले से सिर्फ 20 रन ही बना सके. इसके बाद दूसरे दिन विकेटकीपिंग करते हुए गेंद उनके उसी घुटने में लगी. जिसकी सर्जरी पंत ने भीषण कार एक्सीडेंट के बाद करवाई थी. इसके बाद पंत मैदान से बाहर चले गए और सभी को उम्मीद थी कि वह तीसरे दिन फिर से विकेटकीपिंग करने मैदान में आएंगे. लेकिन उनकी जगह जब ध्रुव जुरेल ही तीसरे दिन कीपिंग ग्लव्स पहने नजर आए तो पंत की इंजरी पर अब बीसीसीआई ने डराने वाली अपडेट दी है. 

 

BCCI ने दी पंत की इंजरी पर अपडेट 

दरअसल, बेंगलुरु टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया सिर्फ 46 रन पर ढेर हो गई थी. इसके बाद एक गेंद विकेटकीपिंग करते समय सीधा ऋषभ पंत के घुटने पर जा लगी. गेंद लगने के बाद पंत असहज नजर आए और वह मैदान छोड़कर चले गए. उनकी जगह पर ध्रुव जुरेल फिर ग्लव्स पहनकर मैदान में आए. पंत जब तीसरे दिन भी मैदान में नहीं आए तो बीसीसीआई ने अपडेट दी है कि पंत तीसरे दिन भी कीपिंग के लिए मैदान में नहीं आ सकेंगे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रोग्रेस पर नजर बनाए हुए है.


ऋषभ पंत की चोट से बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन 


मालूम हो कि न्यूजीलैंड के सामने पारी के 37वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद थोड़ा नीचे रह गई और ऋषभ पंत के उसी घुटने में जा लगी. जिसकी सर्जरी करवाकर पंत ने वापसी की है. ऋषभ पंत की ये चोट टीम इंडिया की टेंशन भी बढ़ा सकती है. क्योंकि साल 2022 के अंत में ऋषभ पंत का जब कार से भीषण एक्सीडेंट हुआ था. उसके बाद पंत चल तक नहीं पा रहे थे. लेकिन पंत ने घुटने की सर्जरी करवाई और कई महीनों तक रिहैब करने के बाद साल 2024 आईपीएल सीजन से प्रोफेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. ऐसे में पंत की एक्सीडेंट वाली इंजरी फिर से भारत की चिंता बढ़ा सकती है. क्योंकि न्यूजीलैंड के सामने घर में खेलने के बाद भारत को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी जाना है. जहां पर पंत टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरे 22 नवंबर से शुरू होगा.

 

ये भी पढ़ें: 

IND vs NZ: 46 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया तो रोहित शर्मा ने मानी अपनी गलती, प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के दिए जवाब, कहा- मैंने पिच...

IND vs NZ, 1st Test, Day 2: डेवॉन कॉनवे के दम पर बेंगलुरु टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड 134 रन से आगे, टीम इंडिया को 46 पर समेटने के बाद दूसरे दिन तीन विकेट पर बनाए 180 रन