टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बेंगलुरु टेस्ट गंवाने के बाद कई अहम बयान दिए जिसमें उन्होंने साफ कहा कि वो अब इस टेस्ट के बारे में नहीं सोचना चाहते हैं और अगले टेस्ट पर फोकस करना चाहते हैं. रोहित ने ये भी माना कि उनसे पिच पढ़ने में गलती हो गई और यही कारण था कि उनकी पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 46 पर ऑलआउट हो गई. दूसरी पारी में टीम के बल्लेबाजों ने अपना पूरा दमखम दिखाया. इसमें ऋषभ पंत ने 99 और सरफराज खान ने 150 रन की पारी खेली. वहीं विराट कोहली ने 70 और खुद कप्तान रोहित शर्मा ने 52 रन बनाए.
मैं खुद चौंक गया था: रोहित
इसका नतीजा ये रहा कि भारत ने दूसरी पारी में 462 रन ठोक न्यूजीलैंड को 107 रन का लक्ष्य दिया जो कीवी टीम ने आसानी से हासिल कर लिया. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि, देखिए मैं पहले ही कह चुका था कि ओवरकास्ट कंडीशन हैं जिससे पिच थोड़ी चिपचिपी रहेगी. लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि पूरी टीम हमारी 46 रन पर आउट हो जाएगी. आपको यहां न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को क्रेडिट देना होगा.
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, न्यूजीलैंड की टीम ने कमाल की गेंदबाजी की और बल्ले से टीम ने धांसू प्रदर्शन किया. ऐसे में हम उनका जवाब नहीं दे पाए. इसी के चलते हम मैच में पीछे रह गए. इस तरह के मैच होते रहते हैं लेकिन हमें इस टेस्ट से अच्छी चीजें सीखनी होंगी. इसके अलावा रोहित ने ये भी आगे कहा कि, कुछ खिलाड़ी टीम में ऐसे हैं जो इस स्थिति में पहले भी आ चुके हैं. पहले टेस्ट में भी हम इंग्लैंड के खिलाफ हार गए थे लेकिन बाद में हम 4-1 से सीरीज जीतने में कामयाब रहे. हमें पता है कि हमें क्या करना है. ऐसे में हम अगले मैच में अपना जोर लगाएंगे.
रोहित शर्मा ने यहां ऋषभ पंत और सरफराज खान की पारी की भी तारीफ की और कहा कि जब ये दोनों बल्लेबाजी कर रहे थे तब हम ड्रेसिंग रूम में अपनी कुर्सियों के बिल्कुल किनारे पर थे. पंत रिस्क लेकर बल्लेबाजी करता है. जबकि सरफराज ने सूझबूझ पारी खेली और कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले. हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि सरफराज सिर्फ अपना चौथा टेस्ट ही खेल रहे था.
बता दें कि इस हार से भारत की WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को कुछ झटका लगा है. लेकिन टीम के पास अभी दो टेस्ट और हैं. इसमें दूसरा टेस्ट पुणे में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: