Sarfaraz Khan Century : टेस्ट टीम इंडिया के धाकड़ युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने बेंगलुरु के मैदान में अपने करियर का पहला और स्पेशल टेस्ट शतक जमाया. इसके बाद से चारों तरफ सरफराज खान की शानदार पारी की चर्चा जोरों पर है. तमाम पूर्व खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए सरफराज खान को बधाई दी तो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी खुद को नहीं रोक सके. उन्होंने सरफराज खान के शतक पर दिल की बात कहते हुए बड़ा बयान दिया.
सचिन तेंदुलकर ने सरफराज खान के लिए क्या लिखा ?
सरफराज खान ने बेंगलुरु के मैदान में 110 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्के से अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक जड़कर शानदार अंदाज से जश्न मनाया. उनकी बेमिसाल पारी को लेकर सचिन तेंदुलकर ने एक्स हैंडल पर लिखा,
सरफराज खान ये आपके लिए टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक बनाने का क्या शानदार अवसर था. जब भारत को इसकी सबसे अधिक जरूरत थी.
रचिन की भी सचिन ने की तारीफ़
सचिन तेंदुलकर ने सिर्फ सरफराज खान ही नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र के शतक को भी सराहा. रचिन रवींद्र ने बेंगलुरु के मैदान पर भारत के खिलाफ पहली पारी में 157 गेंदों पर 13 चौके और चार छक्के से 134 रन बनाए थे. सचिन ने कीवी खिलाड़ी के लिए लिखा,
क्रिकेट हमें अपनी जड़ों से जोड़ता है. रचिन रवींद्र का बेंगलुरु से एक खास जुड़ाव है. जहां से उनका परिवार आता है और उनके नाम भी एक शतक. इन दोनों प्रतिभाशाली युवाओं का आने वाला समय काफी रोमांचक है.
125 पर नाबाद लौटे सरफराज खान
वहीं सरफराज खान की बात करें तो बेंगलुरु टेस्ट मैच के चौथे दिन पहले सेशन में जब वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी बारिश ने दस्तक दी मैच रोक दिया गया. सरफराज खान 154 गेंदों में 16 चौके और तीन छक्के से 125 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके साथ ऋषभ पंत भी 56 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्के से 53 रन बनाकर नाबाद रहे थे. जिससे इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी हो चुकी है. अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सामने विशाल स्कोर बनाकर उसकी दूसरी पारी जल्द से जल्द समेटना चाहेगी.
ये भी पढ़ें