IND vs NZ: न्यूजीलैंड के दिग्गज ने टीम इंडिया की हार के बाद भारतीय बल्लेबाजों को जमकर सुनाया, बोले- चिंता करो, मामूली स्पिनर्स...

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के दिग्गज ने टीम इंडिया की हार के बाद भारतीय बल्लेबाजों को जमकर सुनाया, बोले- चिंता करो, मामूली स्पिनर्स...
Virat Kohli Rohit Sharma

Highlights:

भारतीय टीम पुणे टेस्ट की दोनों पारियों में मिचेल सैंटनर के आगे ढह गई.

भारत ने 12 साल में पहली बार घर पर टेस्ट सीरीज गंवाई है.

भारतीय टीम की टेस्ट सीरीज में हार के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डुल का मानना है कि बल्लेबाजों का स्पिन नहीं खेल पाना मेजबान को ले डूबा. लेकिन उन्होंने विराट कोहली को चूका हुआ मानने से इनकार किया और कहा कि उनमें अभी भी दम है. मिचेल सैंटनर के 13 विकेटों के दम पर न्यूजीलैंड ने पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट को 113 रन से अपने नाम किया. इससे उसने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ली और पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती. 

साइमन डुल ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि भारतीय बल्लेबाज स्पिन को नहीं खेल पाते हैं. यह बात इस सीरीज से फिर उजागर हो गई. डुल ने कहा, 'यह गलतफहमी है कि भारतीय खिलाड़ी स्पिन को अच्छे से खेल लेते हैं. मुझे लगता है कि उनके पास बेहतर स्पिनर हैं और वे विरोधी बल्लेबाजों की पोल खोल देते थे. लेकिन इस टेस्ट में उनके बल्लेबाज मिचेल सैंटनर के बहुत-बहुत अच्छे प्रदर्शन के आगे बिखर गए.'

'अश्विन-जडेजा टीम इंडिया को बचा रहे थे'

 

डुल ने कहा कि ज्यादातर टीमें अब स्पिन का सामना नहीं कर पाती हैं लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने जिस तरह से आत्मसमर्पण किया है वह चिंताजनक संकेत है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आप अच्छे विकेट पर खेलते हुए उसके आदी हो जाते हैं. और जब विकेट पर गेंद घूमती है तो तकनीक का भेद खुल जाता है. जब भारत टर्निंग पिचों पर खेलता है तो उनके पास जडेजा और अश्विन जैसे दुनिया के बेस्ट स्पिनर हैं. इसलिए वे दूसरी टीमों को नाकाम कर देते थे. इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने उनका खेल बिगाड़ दिया. पूरे सम्मान से कहता हूं कि कीवी टीम के पास वर्ल्ड क्लास स्पिन बॉलिंग नहीं है. इसलिए यह (भारत के लिए) चिंता की बात है.'

डुल ने हालांकि कोहली का खराब प्रदर्शन के बीच बचाव किया. उन्होंने कहा कि उनकी फॉर्म की चिंता नहीं है. जब वे ऑस्ट्रेलिया जाएंगे तो उनके रन आ जाएंगे. उन्हें स्पिन के सामने दिक्कत है लेकिन ऐसा केवल उनके साथ ही नहीं है. ऑस्ट्रेलिया में स्पिन की मददगार पिच नहीं होगी. उन्होंने पहले भी ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया है.

ये भी पढ़ें