Team India Announced : टीम इंडिया का ऐलान, न्यूजीलैंड के सामने जसप्रीत बुमराह को मिली अहम जिम्मेदारी, डेब्यू किए बिना ये गेंदबाज हुआ बाहर

Team India Announced : टीम इंडिया का ऐलान, न्यूजीलैंड के सामने जसप्रीत बुमराह को मिली अहम जिम्मेदारी, डेब्यू किए बिना ये गेंदबाज हुआ बाहर
India's captain Rohit Sharma (L) celebrates with teammates after the dismissal of Bangladesh's Liton Das

Highlights:

Team India Squad : टीम इंडिया का हुआ ऐलान

Team India Squad : भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगी टेस्ट सीरीज

India squad for New Zealand Test : न्यूजीलैंड के भारत दौरे के लिए बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से होना है और इससे पहले अब टेस्ट टीम इंडिया सामने आ चुकी है. जिसमें 15 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. जबकि जसप्रीत बुमराह की टेस्ट टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल तेज गेंदबाज यश दयाल को डेब्यू किए बिना ही अब बाहर होना पड़ा है. 

 

WTC फाइनल की तरफ कदम बढ़ाने उतरेगी टीम इंडिया 


रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट टीम इंडिया ने बांग्लादेश को अपने घर में बुरी तरह धूल चटाई. भारत ने दोनों टेस्ट मैचों में धमाकेदार जीत दर्ज करके बांग्लादेश का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ़ कर दिया था. अब भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बनाने के लिए बाकी आठ टेस्ट मैचों में चार जीत और दर्ज करनी है. टीम इंडिया अगर न्यूजीलैंड के सामने बाकी तीनों टेस्ट मैच घर में जीत लेती है तो फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच में से एक जीत के साथ ही भारत का फाइनल में खेलना लगभग तय हो जाएगा. 


न्यूजीलैंड की होगी अग्निपरीक्षा 


वहीं न्यूजीलैंड टीम की बात करें तो उसे हाल ही में श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी. उसके बल्ल्लेबाज श्रीलंकाई स्पिनरों का जवाब नहीं दे सके थे. जिससे न्यूजीलैंड टीम की अब भारत के अनुभवी स्पिनर आर. अश्विन और जडेजा के सामने अग्निपरीक्षा होगी. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टेस्ट टीम इंडिया :-  रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मो. सिराज, आकाश दीप. 

ट्रैवलिंग रिजर्व: हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.


भारत के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम :- टॉम लाथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन (कवर), डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का शेड्यूल :- 

16 से 20 अक्टूबर, पहला टेस्ट - बेंगलुरु
24 से 28 अक्टूबर, दूसरा टेस्ट - पुणे 
01 से 05 नवंबर, तीसरा टेस्ट - मुंबई