टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली को न्यूजीलैंड से पहले टेस्ट में हार के बाद बेंगलुरु एयरपोर्ट पर देखा गया. विराट यहां मुंबई की फ्लाइट लेने के लिए पहुंचे थे. भारत को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. न्यूजीलैंड की टीम ने आखिरी दिन 107 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया.
विराट को नहीं पहचान पाया कोई भी फैन
इस बीच विराट कोहली को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर बेहद अलग लुक में देखा गया. विराट ने चश्मा और लाल टोपी पहनी थी और चेहरे पर मास्क लगाया था. विराट यहां फैंस के बीच में थे लेकिन इस दौरान किसी को भनक नहीं लगी. विराट ने मुंबई के लिए उड़ान भरी क्योंकि अभी पुणे टेस्ट में समय है. ऐसे में विराट को धीरे धीरे आगे बढ़ते देखा गया जिससे उन्हें कोई पहचान न ले. कोहली यहां बिल्कुल आराम से एयरपोर्ट स्टाफ से बात करते दिखे.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो कोहली पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए. वहीं दूसरी पारी में कोहली सेट नजर आ रहे थे लेकिन 70 रन बना वो आउट हो गए. इस दौरान विराट ने कुछ बेहतरीन शॉट्स भी खेले जिसमें उनका ट्रेडमार्क कवर ड्राइव भी शामिल था. विराट कोहली के लिए उनकी आईपीएल टीम आरसीबी का ये होम ग्राउंड था. ऐसे में कोहली को खूब सपोर्ट मिला.
बता दें कि कोहली ने मैच में तीसरे विकेट के लिए सरफराज खान के साथ 136 रन की साझेदारी की. इस पारी में कोहली ने 8 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं उन्होंने अपना 31वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. कोहली जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन था. ऐसे में अब हर फैन को दूसरे टेस्ट में विराट के शतक का इंतजार है. विराट को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो और टेस्ट खेलने हैं और इसके बाद टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: