नई दिल्ली। भारत के खिलाफ वानखेड़े की पिच पर न्यूजीलैंड की तरफ से सिर्फ एक गेंदबाज का कारनामा देखने को मिला और वो थे एजाज पटेल. एजाज पटेल ने एक पारी में 10 विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. इस दौरान कई पूर्व क्रिकेटर्स ने जहां उनकी इस स्पेल की तारीफ की तो वहीं भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने भी उन्हें बेहतरीन स्पिनर बताया. भारत की तरफ से इस फॉर्मेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ने कहा कि एजाज का ये कारनामा रिकॉर्ड बुक में हमेशा के लिए दर्ज हो गया. लेकिन इस बीच अश्विन को एक ऐसी बात पता चली जिसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी डिमांड कर दी.
अश्विन ने ली जिम्मेदारी
अश्विन ने ट्विटर के अपने ऑफिशियल अकाउंट से एजाज पटेल की तारीफ की और उन्हें टैग कर कहा कि, जिस क्लब में 99 प्रतिशत गेंदबाज नहीं हैं उसमें शामिल होने के लिए आपको ढेर सारी बधाई. अश्विन ने इसके बाद जैसे ही देखा कि एजाज का सोशल मीडिया अकाउंट वैरिफाइड नहीं है तो उन्होंने सोशल मीडिया जाएंट से इसकी शिकायत कर डाली. अश्विन ने कहा कि, एजाज को इतना कमाल का प्रदर्शन किया है, ऐसे में उन्हें वेरीफाई किया जाना चाहिए.
टीम इंडिया ने दी साइन की हुई जर्सी
भारतीय टीम ने एजाज पटेल को ऐतिहासिक उपलब्धि पर सम्मानित किया. विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने साइन की हुई जर्सी एजाज पटेल को भेंट की. रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम की तरफ से पटेल को यह जर्सी भेंट की. बता दें कि, जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद एजाज पटेल एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर बने हैं. एजाज को इसके अलावा मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से स्कोशीट भी दी गई है. एमसीए के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, ‘एमसीए अध्यक्ष विजय पाटिल ने एजाज पटेल को ‘स्कोर शीट’ और एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा, ‘एजाज पटेल ने म्यूजियम के लिए गेंद और टी-शर्ट सौंपी है.’ एजाज का बचपन मुंबई में बीता था और उनके चचेरे भाई अब भी शहर के उपनगरीय क्षेत्र जोगेश्वरी में रहते हैं.