14 विकेट लेकर अश्विन ने फिरकी से बरपाया कहर, रिचर्ड हेडली को पछाड़ बने नंबर वन स्टार

14 विकेट लेकर अश्विन ने फिरकी से बरपाया कहर, रिचर्ड हेडली को पछाड़ बने नंबर वन स्टार

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के गेंदबाजों का अहम योगदान रहा. जिसमें कानपुर के पहले टेस्ट मैच में अनुभवी आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की तिकड़ी ने गेंद और बल्ले से धमाल मचाया. जबकि दूसरे टेस्ट मैच में जडेजा के चोटिल होने के बाद अश्विन ने अपने कंधे पर भार उठाया और कीवी बल्लेबाजों को मुंबई के मैदान पर अपनी फिरकी से नचाते हुए एक ख़ास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. जिस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के ही सर रिचर्ड हेडली को भी पछाड़ दिया है.

14 विकेट चटकाकर मैन ऑफ़ द सीरीज बने अश्विन 
हाल ही में लिमिटेड ओवेर्स के क्रिकेट में अश्विन की टीम इंडिया में वापसी हुई थी और जैसे-जैसे उनका अनुभव बढ़ता जा रहा है. अश्विन की गेंदबाजी में पैनापन और निखार भी बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ अश्विन ने कानपुर के टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 3-3 विकेट के साथ कुल 6 विकेट हासिल किए. जबकि मुंबई टेस्ट मैच के दौरान उन्होने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों में 4-4 विकेट सहित कुल 8 विकेट हासिल किए. इस तरह अश्विन ने सीरीज में 14 विकेट हासिल किए और उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया. इसके अलावा 14 विकेट चटकाने के साथ उन्होंने एक ख़ास मुकाम भी हासिल कर लिया है.

हेडली से आगे निकले अश्विन 
अश्विन अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई सभी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है. मुंबई टेस्ट में 8 विकेट के साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली को पीछे छोड़ा. हेडली ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 65 विकेट लिए थे. जबकि अश्विन के नाम अब 66 विकेट हो चुके हैं. अश्विन सिर्फ 17 पारियों में 66 विकेट के आंकड़े तक पहुंचे हैं और दूसरी ओर हेडली ने इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 24 पारियां लीं थी.