बड़ी खबर: केएल राहुल को लगी चोट, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

बड़ी खबर: केएल राहुल को लगी चोट, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. रोहित शर्मा को जहां इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. वहीं कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच से टीम इंडिया की बागडोर संभालेंगे. लेकिन पहले टेस्ट मैच के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में देखे जाने वाले केएल राहुल चोटिल हो गए हैं और अब वह दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में उनकी जगह अब शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल का ओपनिंग करना तय माना जा रहा है.

राहुल की मांसपेशियों में आया तनाव 

गौरतलब है कि आईसीसी टी20 विश्व कप और उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई घरेल टी20 सीरीज में राहुल का बल्ला जमकर गरजा था. ऐसे में उनके चोटिल होने से टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में बताया कि राहुल मंगलवार को टीम इंडिया के साथ अभ्यास करने के लिए ग्रीन पार्क स्टेडियम में चोटिल होने के कारण दिखाई नहीं दिए. उनके बाहर होने का कारण मांसपेशियों में तनाव माना जा रहा है. जिसके चलते राहुल दोनों टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. अब रोहित और राहुल के बाहर होने के बाद युवा शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. वहीं मैच से पहले प्रेसवार्ता के दौरान चेतेश्वर पुजारन ने भी गिल के प्लेइंग इलेवन में खेलने की पुष्टि की थी.